Public holiday in raipur on 12 november | Dev uthani ekadashi 2024
Public holiday in raipur on 12 november: रायपुर। कल मंगलवार यानी 12 नवम्बर को देश भर में देवउठनी एकादशी मनाई जाएगी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार ने राजधानी क्षेत्र रायपुर और नवा रायपुर के लिए शासकीय छुट्टी का ऐलान किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से भी विधिवत आदेश जारी कर दिया गया है। पत्र में बताया गया हैं कि कल के स्थानीय अवकाश के लिए नागपंचमी के अवकाश को परिवर्तित किया गया है। देखें आदेश की प्रति