Rahul Gandhi Train Journey Full Video: चिप्स खाएं, डांस किया और हुई खूब गपशप.. देखें कैसा रहा “राहुल का सफ़रनामा”..

Rahul Gandhi Train Journey Full Video चिप्स खाएं, डांस किया और हुई खूब गपशप.. देखें कैसा रहा "राहुल का सफ़रनामा" खुद देखें..

Rahul Gandhi Train Journey Full Video: चिप्स खाएं, डांस किया और हुई खूब गपशप.. देखें कैसा रहा “राहुल का सफ़रनामा”..

Rahul Gandhi Train Journey Full Video

Modified Date: October 3, 2023 / 09:54 pm IST
Published Date: October 3, 2023 9:54 pm IST

रायपुर: यूं तो कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी देश के सबसे सुरक्षित नेताओं में से एक है। (Rahul Gandhi Train Journey Full Video) उनकी सुरक्षा बेहद तगड़ी होती है। बिना इजाजत कोई परिंदा भी उनके आसपास पर नहीं मार सकता है। सशस्त्र जवानों के अलावा इंटेलिजेंस की टीम हर वक़्त उनकी सुरक्षा में तैनात रहती है। खासकर तब जब वह दिल्ली से बाहर किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचते है।

Press Trust of India: After launching housing scheme in Bilaspur, Rahul Gandhi takes train ride to Raipur

लेकिन इन सबकी परवाह को पीछे छोड़ते हुए अक्सर राहुल गाँधी आम लोगों के बीच पहुँच जाते है। कभी वह खेतों में किसानो के साथ ट्रेक्टर चलाते नजर आते है तो कभी समान उठाने वाले कुलियों के साथ गुफ्तगू करते देखें जा सकते है। दो दिन पहले वह दिल्ली में एक बढ़ई की दुकान पर भी पहुँच गए थे। इस तरह उनके इस अंदाज से खुद सुरक्षा में लगे जवान भी असहज महसूस करते है। पिछले साल राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो यात्रा भी की थी जो काफी सुर्खियों में रही। वे खुद की चिंता छोड़ आम लोगों और छोटे कार्यकर्ताओं से मिलते रहे, उनके साथ फोटो भी खिंचाते रहे।

 ⁠

Rahul Gandhi travels in sleeper class of Bilaspur-Raipur train; interacts with people - The Week

Rahul Gandhi Train Journey Full Video: वही राहुल गाँधी पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के प्रवास पर थे। वे सकरी में एक सरकारी सम्मलेन में शामिल हुए। लेकिन इसके बाद जो कुछ हुआ उसने सभी को चौंका दिया। राहुल गाँधी ने वीआईपी सुरक्षा के साथ लौटने के बजाये ट्रेन से रायपुर जाने का फैसला किया। वह भी ट्रेन के जनरल डिब्बे पर सवार होकर। राहुल गाँधी के इस अंदाज को छत्तीसगढ़ के लोगों ने काफी पसंद किया। खासकर उस दिन जिन यात्रियों ने राहुल गाँधी को अपने साथ बर्थ पर पाया उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि देश-दुनिया के इतने बड़े नेता उनके साथ इस सफर में हमसफ़र है।

Rahul Gandhi Train Journey Video; Bhupesh Baghel Kumari Selja | Chhattisgarh (Bilaspur) News | 2 घंटे में बिलासपुर से रायपुर पहुंचे, स्लीपर कोच में लोगों से उनकी समस्याएं जानीं - Dainik ...

वही अब उन्होंने इस यात्रा से जुड़ा पूरा वीडियों अपने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा की ‘बिलासपुर से रायपुर तक छोटी सी रेल यात्रा में दिखी भारत की झलक! करोड़ों लोगों को मंज़िलों तक पहुंचाती, देश की विविधता को दर्शाती – सही मायने में भारत का प्रतिबिंब है, भारतीय रेल। आप भी देखें उनका पूरा सफरनामा।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown