Raipur Chakubaji News: रायपुर में बच्चों की लड़ाई बना खूनी संघर्ष! चाकूबाजी में 5 घायल, आरोपी असगर-जुनैद गिरफ्तार, कई फरार

Raipur Chakubaji News: रायपुर में बच्चों की लड़ाई बना खूनी संघर्ष! चाकूबाजी में 5 घायल, आरोपी असगर-जुनैद गिरफ्तार, कई फरार

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - October 20, 2025 / 06:06 PM IST,
    Updated On - October 20, 2025 / 06:06 PM IST

Raipur Chakubaji News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • ईदगाहभाठा में चाकूबाजी से हड़कंप,
  • बच्चों की लड़ाई में 5 घायल,
  • आरोपी असगर-जुनैद गिरफ्तार,

रायपुर: Raipur Chakubaji News:  राजधानी के ईदगाहभाठा इलाके में रविवार देर रात एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बच्चों की आपसी लड़ाई के बाद दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई जो देखते ही देखते चाकूबाजी में तब्दील हो गई। इस घटना में 5 लोग घायल हो गए हैं।

घटना आजाद चौक थाना क्षेत्र की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विवाद के दौरान आरोपी असगर और जुनैद ने चाकू से हमला कर दिया। मौके पर भारी अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।

Raipur Chakubaji News:  पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए असगर और जुनैद को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 3 से 4 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग आजाद चौक थाने पहुंचे जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया।

यह भी पढ़ें

"रायपुर ईदगाहभाठा चाकूबाजी घटना में कितने लोग घायल हुए?"

रायपुर ईदगाहभाठा चाकूबाजी की घटना में कुल 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

"ईदगाहभाठा चाकूबाजी मामले में कितने आरोपियों को गिरफ्तार किया गया?"

रायपुर ईदगाहभाठा चाकूबाजी केस में पुलिस ने असगर और जुनैद को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं।

"ईदगाहभाठा इलाके में चाकूबाजी क्यों हुई?"

ईदगाहभाठा चाकूबाजी की घटना की शुरुआत बच्चों के आपसी झगड़े से हुई, जो बाद में दो पक्षों के बीच झगड़े और चाकू हमले में बदल गई।

शीर्ष 5 समाचार