Tatkal Ticket New Rule: अब बिना मोबाइल OTP के काउंटर टिकट बुक करना हुआ नामुमकिन! जान लें मोबाइल फ़ोन न रखने वाले यात्री कैसे करें बुकिंग?

भारतीय रेलवे ने यात्रिओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और टिकट काला बाज़ारी को रोकने के लिए अब विंडो टिकट (Reservation Counter) से तत्काल कोटे की टिकट बुकिंग में OTP अनिवार्य कर दिया है। क्या ये नियम सभी ट्रेनों पर लागू होगा? आईये जानते हैं..

Tatkal Ticket New Rule: अब बिना मोबाइल OTP के काउंटर टिकट बुक करना हुआ नामुमकिन! जान लें मोबाइल फ़ोन न रखने वाले यात्री कैसे करें बुकिंग?

Tatkal Ticket New Rule

Modified Date: December 5, 2025 / 11:51 am IST
Published Date: December 5, 2025 11:35 am IST
HIGHLIGHTS
  • Tatkal Ticket: विंडो तत्काल टिकट पर अब OTP अनिवार्य, दलालों की छुट्टी!
  • क्या यह नियम सिर्फ तत्काल टिकट पर लागू है या सामान्य रिजर्वेशन पर भी?

Railway OTP New Rule: भारतीय रेलवे ने हाल ही में टिकट बुकिंग प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव किया है। विशेष तौर पर विंडो (Tatkal) टिकेटों के लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है। रेलवे ने यह बड़ा कदम दलालों और फ़र्ज़ी बुकिंग पर रोक लगाने के लिए उठाया है ताकि असली यात्रिओं को टिकट आसानी से मिल सके।

जुलाई 2025 में ऑनलाइन तत्काल टिकटों की बुकिंग के लिए आधार OTP वेरिफिकेशन सिस्टम लागू किया गया था, फिर अक्टूबर माह में सामान्य (GENERAL) रेजर्वेशन के पहले दिन के लिए OTP लागू किया गया, उसके पश्चात् नवंबर 2025 से विंडो काउंटर पर भी ये सिस्टम, पायलट के रूप में शुरू हो चूका है।

Tatkal Ticket New Rule: OTP सिस्टम क्या है और कैसे काम करेगा?

OTP सिस्टम एक डिजिटल उपकरण है जो रेलवे की टिकटिंग प्रक्रिया को सुरक्षित बनाने में सहायता करता है। आसान भाषा में कहा जाए तो OTP सिस्टम रेलवे टिकटिंग का नया पहरेदार है जो डिजिटल लॉक की तरह धोखाधड़ी होने से रोकता है। विंडो टिकट के दौरान यात्री फॉर्म भरते वक़्त मोबाइल नंबर देता है। बुकिंग क्लर्क उस फॉर्म को सबमिट करता है, सिस्टम OTP जनरेट करता है, जो SMS के ज़रिये सीधे फॉर्म में दिए हुए मोबाइल नंबर पर पहुँच जाता है। टिकट तभी कन्फर्म होता है जब यात्री वह OTP काउंटर पर बताता है और बुकिंग क्लर्क उसे सिस्टम में डालकर वेरीफाई करता है। लेकिन, बहुत से यात्रिओं के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि क्या ये सिस्टम सभी ट्रेनों में लागू होगा? बुज़ुर्ग इंसान, ग्रामीण व्यक्ति या जिसके पास मोबाइल नहीं हैं, तो वह यात्री क्या करें? आइये जानते हैं..

 ⁠

Railway OTP New Rule: क्या यह सिस्टम देश भर में सभी ट्रेनों पर लागू होगा?

आपको बता दें कि ‘जी हाँ’! ये सिस्टम जल्द ही देश भर की सभी ट्रेनों पर लागू हो जाएगा। 17 नवंबर 2025 को 52 ट्रेनों पर पायलट प्रोजेक्ट शुरू हुआ था, जिसके सकारात्मक रिजल्ट के बाद अगले कुछ ही दिनों में देश भर की सभी ट्रेनों पर विस्तार होगा। आपको बता दें कि रेल मंत्री आश्विन वैष्णव ने इस विषय पर हरी झंडी देते हुए पूर्ण रूप से वर्ष 2025 के अंत तक लागू होने की उम्मीद जताई है और यात्रियों को यह जानकार ख़ुशी होगी कि OTP सिस्टम के साथ-साथ एक और बदलाव हो रहा है, रेलवे ने चार्ट प्रिपरेशन टाइम को भी 4 घंटे से बढ़ाकर 8 घंटे कर दिया है, जिससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रिओं को ज्यादा समय मिल पायेगा।

Tatkal Ticket New Rule: मोबाइल न होने पर क्या करें, OTP कैसे बताएं?

रेलवे के नए नियमों के अनुसार, अब टिकट बुकिंग बिना मोबाइल नंबर के संभव नहीं हैं। सबसे बड़ा सवाल उठता हैं बुज़ुर्ग व्यक्ति या फिर उन लोगों के लिए जिनके पास स्मार्टफ़ोन नहीं है। टिकट बुकिंग के दौरान OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य है, इसके बिना टिकट जारी नहीं होगी। तो घबराएं नहीं.. इन तरीकों से आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।

  • यदि आपके पास स्मार्टफ़ोन नहीं है तो आप अपने किसी रिश्तेदार या मित्र का मोबाइल नंबर फॉर्म में भर सकते हैं OTP आने पर फॉर्म में भरे हुए मोबाइल नंबर पर कॉल करके OTP पूछे और काउंटर पर OTP बताएं।
  • यदि स्टेशन पर सिग्नल इशू /नेटवर्क नहीं आ रहा हैं तो स्टेशन की फ्री WI-FI यूज़ करें।

यहाँ पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.