Raipur Commissioner System News: रायपुर में कमिश्नर सिस्टम के खिलाफ है कांग्रेस!.. PCC प्रभारी ने बताया, किस वजह से सरकार कर रही लागू
Raipur Commissioner System News: रायपुर में कमिश्नर सिस्टम के खिलाफ है कांग्रेस!.. PCC प्रभारी ने बताया, किस वजह से सरकार कर रही लागू
Raipur Commissioner System News/Image Source: INC
- सचिन पायलट का बड़ा बयान
- कमिश्नर प्रणाली केवल सुर्खियां बटोरने के लिए-पायलट
- सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर कड़ा हमला
रायपुर: Raipur Commissioner System News: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कमिश्नर प्रणाली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह केवल सुर्खियां बटोरने के लिए किया जा रहा है और सरकार का इस मामले में कोई वास्तविक उद्देश्य नहीं है।
सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर कड़ा हमला (Sachin Pilot on BJP policies)
Raipur Commissioner System News: उन्होंने मीडिया से बातचीत में केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। सचिन पायलट ने कहा कि भारत सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को समाप्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग 100 दिन का रोजगार प्राप्त करते थे वह अब खत्म कर दिया गया है। पायलट ने आगे कहा कि पहले केंद्र सरकार 100 प्रतिशत राशि देती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। पहले ग्राम पंचायतें इस योजना के तहत निर्णय लिया करती थीं लेकिन अब इसे सेंट्रलाइज्ड कर दिया गया है और फंड भी केंद्र सरकार द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है।
Raipur Commissioner System News: उन्होंने बीजेपी के नेताओं से सवाल किया कि आपने मनरेगा का रेट बढ़ाने का काम किया था लेकिन अब आपने इसे खत्म क्यों किया? गरीब जनता की सुरक्षा कवच पर हमला किया गया है। पायलट ने कहा कि यह पहली बार है जब महात्मा गांधी के नाम पर चल रही योजना को ही बदल दिया गया है।
यह भी पढ़ें
- अमेरिका-रूस में बढ़ी तकरार! ट्रम्प की सेना ने वेनेजुएला जा रहे रूसी तेल टैंकर पर किया कब्जा, दुनियाभर में मचा हड़कंप
- सीएम विष्णुदेव साय आज सुनेंगे जनता की समस्याएं, मुख्यमंत्री निवास में होगा साल का पहला जनदर्शन, हर आवेदन पर कार्रवाई के निर्देश
- कड़ाके की ठंड से कपकंपाया छत्तीसगढ़, इन 5 जिलों में 10 जनवरी तक स्कूल बंद, 17 जिलों में शीत लहर का अलर्ट

Facebook


