Raipur Crime News: मैं डॉन हूं… कहकर इंजीनियर को घर से उठाया, अधमरा कर भागे बदमाश, वीडियो हुआ वायरल, 7 आरोपी गिरफ्तार

मैं डॉन हूं... कहकर इंजीनियर को घर से उठाया...Raipur Crime News: I am a don... saying this the engineer was kidnapped from his house


Reported By: Tehseen Zaidi,
Modified Date: May 20, 2025 / 07:35 am IST
Published Date: May 20, 2025 7:18 am IST
HIGHLIGHTS
  • खुद को 'डॉन' बताने वाले बदमाशों ने इंजीनियर को घर से किय किडनैप,
  • अपहरण कर खंडहर में किया अधमरा, वीडियो बनाकर किया वायरल,
  • पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार, निकला जुलुस,

रायपुर: Raipur Crime News:  राजधानी रायपुर में अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस का एक और संगीन मामला सामने आया है, जिसमें संगठित गिरोह ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अपहरण कर बेरहमी से पिटाई की और पूरी वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला बोरियाकला स्थित रिद्धिसिद्धि अपार्टमेंट का है जहां रविवार देर रात यह हैरान कर देने वाली घटना घटी।

Read More : Face To Face Madhya Pradesh: शौर्य का ‘विज्ञापन’..आरोपों वाली पॉलिटिक्स! रेलवे टिकट में पीएम मोदी की फोटो पर बवाल क्यों? देखिए पूरी रिपोर्ट 

Raipur Crime News:  पीड़ित युवक पंकज कुमार सिंह जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं अपने मित्र के साथ रात करीब 11:30 बजे अपार्टमेंट पहुंचे थे। अपार्टमेंट के मुख्य गेट पर ही अमन बंजारे नामक युवक अपने 6 साथियों के साथ बैठा हुआ था जिसने खुद को डॉन बताया। आरोपियों ने पंकज से नशे के लिए 500 रुपये की मांग की। जब पंकज ने पैसे न होने की बात कही तो वह अपने घर की ओर लौट गया।

 ⁠

Read More : Raipur News: NSUI कार्यकर्ताओं ने रविशंकर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का तोड़ा ताला, बिल्डिंग में घुसकर करने लगे नारेबाजी, कर रहे थे ये मांग 

Raipur Crime News:  लेकिन कुछ ही देर बाद बदमाशों ने पीड़ित के फ्लैट का दरवाजा पत्थर फेंककर पीटना शुरू कर दिया। जैसे ही पंकज बाहर निकले बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया और अपार्टमेंट परिसर से दूर एक खंडहर में ले जाकर निर्दयता से मारपीट की। पिटाई इतनी क्रूर थी कि इंजीनियर बेहोश हो गए। हमलावर उन्हें मरा समझकर फरार हो गए।

Read More : Minister Vijay Shah Latest News: मंत्री विजय शाह के विवादित बयान मामले में SIT का गठन, ये 3 अफसर करेंगे जांच, PHQ ने जारी किया आदेश 

Raipur Crime News:  सुबह होश में आने के बाद पंकज ने सबसे पहले अपने पिता को कॉल करके पूरी घटना की जानकारी दी। पीड़ित की शिकायत के बाद मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे मामला रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह तक पहुंचा। एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी शुरू की और कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपी अमन बंजारे सहित राघव पटेल, साजन बंजारे, अनिल कुमार, प्रियांशु चंद्र और दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया।

Read More : SRH Vs LSG Highlights: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुआ लखनऊ, SRH ने 6 विकेट से मात देकर छीना टिकट 

Raipur Crime News:  थाने में सभी आरोपियों को घटना का वीडियो दिखाया गया और कड़ी पूछताछ की गई। बाद में पुलिस ने इन सभी आरोपियों का मुंडन कराकर घटनास्थल पर जुलूस भी निकाला जिससे लोगों को अंदाजा हो गया कि आरोपियों की ठीक से खातिरदारी की गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध, हत्या के प्रयास, अपहरण, आईटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। सभी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।