Home » Chhattisgarh » NSUI workers broke the lock of the administrative building of Ravishankar University
Raipur News: NSUI कार्यकर्ताओं ने रविशंकर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का तोड़ा ताला, बिल्डिंग में घुसकर करने लगे नारेबाजी, कर रहे थे ये मांग
NSUI कार्यकर्ताओं ने रविशंकर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का तोड़ा ताला, NSUI workers broke the lock of the administrative building of Ravishankar University
Publish Date - May 19, 2025 / 11:40 PM IST,
Updated On - May 19, 2025 / 11:40 PM IST
HIGHLIGHTS
परीक्षा सुबह 7 बजे से शुरू होने पर छात्रों ने जताई आपत्ति, लंबी दूरी से आने वालों को परेशानी।
NSUI कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन का गेट तोड़ा, कुलपति के खिलाफ नारेबाजी।
कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा गया, समय में बदलाव की मांग पर विश्वविद्यालय प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार।
रायपुरः Raipur News: पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव की मांग को लेकर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया। NSUI कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक भवन का ताला तोड़ा दिया। इसके बाद कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। छात्र उग्र हो गए और कुलपति मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया।
Raipur News: बता दें कि रविशंकर विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। परीक्षा का समय सुबह सात बजे से तय किया गया है। लंबी दूरी तय करके आने वाले छात्रों के लिए सुबह परीक्षा केन्द्र तक समय पर पहुंचना कठिन है। NSUI से जुड़े छात्रों ने समय परिवर्तन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। छात्र कुलपति के नहीं मिलने से नाराज हो गए। प्रशासनिक भवन के भीतर भी प्रवेश नहीं करने दिया गया। मेन गेट पर ताला देखकर छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद भी ताला नहीं खुला तो पत्थर उठाकर ताला तोड़ दिया।