Raipur Crime News: हिरण की खाल बेचने निकले थे तीन तस्कर, राजधानी में वन विभाग ने रंगेहाथ दबोचा, सींग और खाल बरामद
हिरण की खाल बेचने निकले थे तीन तस्कर...Raipur Crime News: Three smugglers were out to sell deer skin, Forest Department caught them red
Raipur Crime News | Image Source | IBC24
- हिरण की खाल बेचने निकले शिकारियों के खिलाफ वन विभाग की बड़ाई कार्रवाई
- हिरण की खाल और सींगों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
- रायपुर रेंज ऑफिस और राज्य स्तरीय उड़नदस्ता की संयुक्त कार्रवाई
रायपुर: Raipur Crime News: वन्यजीवों के अवैध व्यापार पर लगाम कसते हुए रायपुर वन विभाग और राज्य स्तरीय उड़नदस्ता की संयुक्त टीम ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। विधानसभा रोड पर हिरण की खाल और सींग बेचने की फिराक में निकले तीन तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
Raipur Crime News: गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रायपुर निवासी आनंद श्रीवास्तव, पीपरछेड़ी निवासी भागीरथी, और तुला राम पटेल के रूप में हुई है। ये तीनों आरोपी हिरण के अवशेषों, खाल और सींग को अवैध रूप से बेचने की कोशिश कर रहे थे।
Read More : Satna News: जंगल में घूम रहे हैं हथियारों से लैस 5-6 संदिग्ध, एक महिला भी शामिल, पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी
Raipur Crime News: सूचना मिलते ही रायपुर रेंज ऑफिस और राज्य स्तरीय उड़नदस्ता की टीम ने तत्काल संयुक्त रूप से कार्रवाई की और विधानसभा रोड पर घेराबंदी कर तस्करों को हिरण के अवशेषों के साथ पकड़ा। बरामद की गई सामग्री को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत प्रतिबंधित माना जाता है।

Facebook



