Publish Date - May 27, 2025 / 01:15 PM IST,
Updated On - May 27, 2025 / 01:15 PM IST
Satna News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
बरौंधा थाना पुलिस ने चलाया अभियान,
संदिग्धों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस अलर्ट,
तराई के जंगलों में हथियारबंद संदिग्धों की सूचना से हड़कंप,
सतना: Satna News: सतना जिले के बरौंधा थाना अंतर्गत तराई क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोगों की गतिविधियों की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहदैन, बनसाकर और गोपालपुर गांव के समीपवर्ती सुनहा नाला क्षेत्र में 5 से 6 बदमाशों के देखे जाने की खबर है जिनमें एक महिला भी शामिल बताई जा रही है। ये सभी संदिग्ध आधुनिक हथियारों से लैस बताए जा रहे हैं।
Satna News: सूचना मिलते ही बरौंधा थाना पुलिस ने संभावित ठिकानों पर सर्चिंग अभियान चलाया और जंगल के भीतर दबिश दी लेकिन मौके पर कोई नहीं मिला। फिलहाल पुलिस की टीमें लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही हैं और मुखबिर तंत्र को एक्टिव मोड में रखा गया है।
Satna News: जानकारी के अनुसार तेंदूपत्ता तुड़ाई के मौजूदा सीजन में एमपी-यूपी बॉर्डर पर अक्सर बदमाशों की सक्रियता बढ़ जाती है। बीते वर्षों में इन बदमाशों द्वारा तेंदूपत्ता ठेकेदारों और मजदूरों से जबरन वसूली की घटनाएं सामने आती रही हैं। हालांकि इस वर्ष अब तक ऐसी कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
सतना जिले के तराई क्षेत्र में संदिग्धों की गतिविधियों की सूचना क्यों महत्वपूर्ण है?
तराई क्षेत्र एमपी-यूपी बॉर्डर के पास होने के कारण आपराधिक गतिविधियों के लिहाज़ से संवेदनशील माना जाता है, खासकर तेंदूपत्ता तुड़ाई के समय।
बरौंधा थाना पुलिस की क्या कार्रवाई रही है?
बरौंधा थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही संभावित ठिकानों पर सर्चिंग शुरू की और जंगलों में दबिश दी, साथ ही गश्त तेज कर दी है।
क्या इन संदिग्धों में कोई महिला भी शामिल है?
हाँ, प्राप्त सूचना के अनुसार संदिग्धों में एक महिला भी शामिल बताई जा रही है।
क्या इन संदिग्धों के पास हथियार हैं?
जी हाँ, ये सभी संदिग्ध आधुनिक हथियारों से लैस बताए जा रहे हैं।
सतना जिले के तराई क्षेत्र में बदमाश" की खबर पहले भी आई है क्या?
हाँ, बीते वर्षों में भी सतना जिले के तराई क्षेत्र में बदमाशों की सक्रियता देखी गई है, विशेषकर तेंदूपत्ता तुड़ाई के सीजन में जबरन वसूली की घटनाएं सामने आई थीं।