Chhattisgarh DED D.El.Ed Candidates: पांच दिन से D.El.Ed अभ्यर्थियों का आमरण अनशन, कई उम्मीदवारों की बिगड़ी तबीयत, जानिए क्या है उनकी मांगे
रायपुर में सहायक शिक्षक भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर DED/D.El.Ed अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार पांचवें दिन भी जारी हैं। लगातार पांच दिनों से बिना खाना-पानी के प्रदर्शन करने की वजह से कई अभ्यर्थियों की तबियत बिगड़ गई है
Chhattisgarh DED D.El.Ed Candidates / IBC24
- रायपुर में सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर DED/D.El.Ed अभ्यर्थियों का प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी
- माना-तूता धरना स्थल पर डेढ़ सौ से अधिक अभ्यर्थी कड़ाके की ठंड में अनशन पर बैठे
- 2300 पदों पर भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थी आमरण अनशन पर
Chhattisgarh DED/D.El.Ed Candidates रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर DED/D.El.Ed अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार पांचवें दिन भी जारी है। माना-तूता धरना स्थल पर डेढ़ सौ से अधिक अभ्यर्थी कड़ाके की ठंड में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं।
Chhattisgarh DED/D.El.Ed Candidates जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थी लगातार पांच दिनों से बिना खाना-पानी के प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे कई उम्मीदवारों की तबियत बिगड़ गई है। आज भी प्रदर्शनकारियों में से कुछ की तबियत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। अब तक दर्जनों प्रदर्शनकारी अस्पताल में भर्ती है। लगातार अनशन पर बैठे भूखे प्रदर्शनकारियों की हालात अब इतनी बिगड़ चुकी है कि पांच दिन के अंदर दर्जन भर से भी अधिक प्रदर्शनकारी अस्पताल पहुंच चुके हैं। कड़कती ठंड में किसी का बीपी तो कोई कमजोरी की वजह से खड़ा भी नहीं हो पा रहा।
Chhattisgarh DED/D.El.Ed Candidatesधरना स्थल पर मौजूद अभ्यर्थियों का कहना है कि वे 2300 पदों पर सहायक शिक्षक भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं। अभ्यर्थियों ने प्रशासन और राज्य सरकार से तुरंत भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। धरना स्थल पर पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे तब तक प्रदर्शन जारी रखेंगे, जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती।
इन्हे भी पढ़े
- Mann Ki Baat 129th Episode : “2025 ने भारत को दिया नया आत्मविश्वास”,साल के आखिरी मन की बात में पीएम मोदी ने बताया क्यों खास रहा यह साल?
- Katni Crime News: स्टेटस पर भाभी की तस्वीर देख पड़ोसी करता था ऐसी हरकत! विरोध करते ही माँ के साथ घर में घुसकर किया ऐसा कांड, फिर जो हुआ…
- Google New Trend: आपने ट्राई किया क्या ? Google पर इस नंबर को सर्च करते ही आपके साथ होने लगेगी ऐसी चीज़े, जाने क्या 67′ ट्रेंड

Facebook



