Google New Trend: आपने ट्राई किया क्या ? Google पर इस नंबर को सर्च करते ही आपके साथ होने लगेगी ऐसी चीज़े, जाने क्या 67′ ट्रेंड

Google पर “67” या “6-7” सर्च करते ही पेज कुछ सेकंड के लिए हिलने लगता है। यह कोई गड़बड़ी नहीं, बल्कि Google का Easter Egg फीचर है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Google New Trend: आपने ट्राई किया क्या ? Google पर इस नंबर को सर्च करते ही आपके साथ होने लगेगी ऐसी चीज़े, जाने क्या 67′ ट्रेंड

Google New Trend/ Image Source : google screengrab

Modified Date: December 28, 2025 / 02:16 pm IST
Published Date: December 28, 2025 2:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • Google पर “67” या “6-7” सर्च करने पर पेज कुछ सेकंड के लिए हिलने लगता है।
  • यह कोई तकनीकी खराबी नहीं, बल्कि Google का Easter Egg फीचर है।
  • ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और युवाओं के बीच लोकप्रिय है।

Google New Trend आज कल हर छोटी सी छोटी कन्फूसिओं को दूर करने के लिया हम गूगल का इस्तेमाल करते है। हम हर रोज़ नई तरीके की चीज़ों को सर्च करते है और अगर आपने कभी Google सर्च बार में “67” या “6-7” टाइप करके सर्च नहीं किया, तो एक बार जरूर ट्राय कीजिए। जैसे ही आप यह सर्च करेंगे, Google का पूरा पेज अचानक कुछ सेकंड के लिए कांपने लगेगा। पहली नजर में यह लगता है कि आपका फोन या लैपटॉप हैंग हो गया है, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है ये आपकी डिवाइस में कोई तकनीकी खराबी नहीं है।

“67” या “6-7” ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। दरअसल , यह कोई बग नहीं बल्कि गूगल की ओर से जानबूझकर जोड़ा गया एक फीचर है, जिसे Easter Egg कहते है। इसे देखकर यूजर्स थोड़ा हैरान और मनोरंजित हो जाते हैं। Google ने इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे 6-7 या 67 ट्रेंड को सेलिब्रेट करने के लिए यह स्क्रीन-शेक इफेक्ट शामिल किया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।

क्या है Easter Egg ?

Google समय-समय पर अपने सर्च इंजन में छोटे-छोटे छुपे हुए सरप्राइज़ जोड़ता रहता है। इन्हें Easter Egg कहा जाता है और इनका मकसद यूज़र्स को जानकारी देने के साथ-साथ थोड़ा मनोरंजन देना भी होता है। जैसे पहले “Do a barrel roll” सर्च करने पर स्क्रीन घूम जाती थी या “Askew” लिखने पर स्क्रीन टेढ़ी हो जाती थी. उसी तरह 67 सर्च करने पर स्क्रीन हिलने लग जाती है।

 ⁠

क्या है 67 या 6-7 ट्रेंड?

इस ट्रेंड की शुरुआत फिलाडेल्फिया के रैपर Skrilla के साल 2024 में आए गाने Doot Doot (6 7)से हुई। शुरुआत में यह शब्द बिना किसी खास मतलब के लगते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर यह युवाओं के बीच तेजी से वायरल हो गया। इस ट्रेंड को और पॉपुलैरिटी तब मिली जब एनबीए खिलाड़ी लामेलो बॉल (जिनकी लंबाई 6 फुट 7 इंच है) का नाम इससे जोड़ा जाने लगा। 6-7 इस साल का सबसे चर्चित शब्द यानी Defining Expression of the Year घोषित किया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह Brainrot Slang का हिस्सा है, जिसका मकसद सिर्फ मनोरंजन और सोशल मीडिया एंगेजमेंट है।फ़िलहाल यह ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

इन्हे भी पढ़े


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I’m Sneha Singh, a journalist and storyteller committed to ethical, ground-level, and impact-oriented reporting. A Gold Medalist in Journalism & Mass Communication, I believe in telling stories with accuracy, sensitivity, and purpose. Currently working with IBC24, I specialize in content writing, news production, and modern storytelling bridging facts with human experiences to inform, engage, and inspire audiences..