Raipur Filter Plants Exposed: नगर निगम के फ़िल्टर प्लांट में पसरी गंदगी, IBC24 की पड़ताल में बड़ा खुलासा- खतरे में राजधानीवासियों की जिंदगी

नगर निगम के फ़िल्टर प्लांट में पसरी गंदगी...Raipur Filter Plants Exposed: Filth spread in the Municipal Corporation's filter plant, IBC24

Raipur Filter Plants Exposed: नगर निगम के फ़िल्टर प्लांट में पसरी गंदगी, IBC24 की पड़ताल में बड़ा खुलासा- खतरे में राजधानीवासियों की जिंदगी

Raipur Filter Plants Exposed | Image Source | IBC24

Modified Date: April 7, 2025 / 10:23 am IST
Published Date: April 7, 2025 10:22 am IST
HIGHLIGHTS
  • नगर निगम के फ़िल्टर प्लांट में पसरी गंदगी,
  • IBC24 की पड़ताल में बड़ा खुलासा,
  • फ़िल्टर बेड की महीनों से नहीं हुई है सफ़ाई,

रायपुर: Raipur Filter Plants Exposed:  राजधानी रायपुर की जनता जिस पानी पर अपनी सेहत का भरोसा करती है वही पानी अब खतरे का कारण बनता जा रहा है। IBC24 की विशेष पड़ताल में नगर निगम के फ़िल्टर प्लांट्स की चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, जो साफ तौर पर लापरवाही और अनदेखी की पोल खोलती हैं।

Read More :  Black Monday In Share Market: अमेरिकी टैरिफ का भारतीय बाजार में दिखा असर, 4 हजार प्वाइंट गिरा सेंसेक्स, निफ्टी में भी दर्ज की गई 1200 प्वाइंट की गिरावट

फ़िल्टर प्लांट में गंदगी का आलम

Raipur Filter Plants Exposed:  शहर को पीने का पानी सप्लाई करने वाले फ़िल्टर प्लांट्स में महीनों से सफाई नहीं हुई है। कई फ़िल्टर बेड में इतनी अधिक गंदगी जमा हो चुकी है कि उनमें जलकुंभी उग आई है। कुछ बेड्स में तो काई और कीड़े भी बड़ी मात्रा में पनपते पाए गए हैं, जो पानी की गुणवत्ता को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकते हैं।

 ⁠

Read More :  Minor Girl Kidnapped in Morena: बंदूक के साये में इश्क! एकतरफा प्यार में युवक ने नाबालिग का अपहरण कर बीहड़ में छिपाया, शादी के लिए बना रहा था दबाव

क्लैरिफायर मशीनें भी बंद

Raipur Filter Plants Exposed:  जांच के दौरान दो महत्वपूर्ण प्लांट्स में गाद हटाने के लिए जरूरी क्लैरिफायर मशीनें बंद पाई गईं। यह स्थिति पानी को शुद्ध करने की प्रक्रिया पर सवाल खड़े करती है और यह दर्शाती है कि वर्षों से रखरखाव में भारी लापरवाही बरती जा रही है।

Read More :  Girl Body Found In Car: कन्या भोज के लिए निकली बच्ची का कार में मिला शव, दुष्कर्म के बाद दर्दनाक मौते देने की आशंका, आक्रोशित लोगो ने की तोड़फोड़

बीमारियों का बढ़ सकता है खतरा

Raipur Filter Plants Exposed:  गर्मी के मौसम में रायपुर में हर साल पीलिया जैसी जलजनित बीमारियों का प्रकोप सामने आता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि फ़िल्टर प्लांट की यह स्थिति बनी रही, तो इस बार जलजनित रोग और तेजी से फैल सकते हैं, जिससे जनस्वास्थ्य पर बड़ा संकट खड़ा हो सकता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।