India-South Africa Match Offline Ticket: खुशखबरी.. रायपुर भारत-साउथ अफ्रीका क्रिकेट मैच की Offline टिकटों की बिक्री आज से.. जानें क्या होगी कीमत

Raipur India-South Africa Match Offline Ticket: रोहित और कोहली अपने रिटायरमेंट के करीब पहुँच चुके है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि, दोनो क्रिकेट स्टार के लिए रायपुर में उनका आखिरी मुकाबला हो सकता है। इसलिए हर क्रिकेट फैन इन क्रिकेट स्टार्स का करीब से दीदार करना चाहता है। प्रदेश भर से क्रिकेट प्रशंसक रायपुर पहुंचेंगे।

India-South Africa Match Offline Ticket: खुशखबरी.. रायपुर भारत-साउथ अफ्रीका क्रिकेट मैच की Offline टिकटों की बिक्री आज से.. जानें क्या होगी कीमत

Raipur India-South Africa Match Offline Ticket || Image- ANI File

Modified Date: November 24, 2025 / 08:41 am IST
Published Date: November 24, 2025 7:53 am IST
HIGHLIGHTS
  • आज से ऑफलाइन टिकट बिक्री
  • स्टूडेंट्स टिकट कीमत 800 रुपये
  • ऑनलाइन टिकट आधे घंटे में खत्म

Raipur India-South Africa Match Offline Ticket: रायपुर: शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्टेडियम में साफ-सफाई के साथ ही रंगरोगन और टूटी कुर्सियों को भी बदला जा रहा है जो की अंतिम पड़ाव पर है। हालांकि स्टेडियम में पार्किंग की व्यवस्था कम है और हर मैच में जाम की स्थिति बनती है, लिहाजा इस समस्या से निपटने की रणनीति बनाई जा रही है।

Raipur IND vs SA Match Updates: आज से ऑफलाइन टिकटों की होगी बिक्री

आज से ऑफलाइन तरीके से भी टिकटों की खरीद की जा सकती है। हालांकि क्रिकेट की यह टिकट और स्टूडेंट्स कैटेगरी की ही ऑफलाइन तरीके से उपलब्ध होगी। इसकी कीमत 800 रुपये होगी। हर स्टूडेंट अधिकतम 4 टिकटें ही खरीद सकता है। 3 दिसबंर को भारत-साउथ अफ्रीका के बीच क्रिकेट मैच होना है ऐसे में टिकटों की कालाबाजारी के लिए दलाल भी सक्रिय हो गए हैं।

India South Africa Raipur Cricket: आधे घंटे में सोल्ड आउट हुई ऑनलाइन टिकट

Raipur India-South Africa Match Offline Ticket: 22 नंबर से शुरू हुई थी ऑनलाइन टिकटों की बिक्री और महज आधे घंटे में ही सभी टिकट बिक गई थीं, जिससे क्रिकेट फैंस में मायूसी छा गई। तीन दिसंबर को लंबे वक़्त के बाद रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा।

Raipur Cricket Stadium Match 2025: मैदान पर नजर आएगा रोहित, कोहली का जलवा।

रोहित और कोहली अपने रिटायरमेंट के करीब पहुँच चुके है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि, दोनो क्रिकेट स्टार के लिए रायपुर में उनका आखिरी मुकाबला हो सकता है। इसलिए हर क्रिकेट फैन इन क्रिकेट स्टार्स का करीब से दीदार करना चाहता है। प्रदेश भर से क्रिकेट प्रशंसक रायपुर पहुंचेंगे।

Raipur Internation ODI Cricket Match: क्या है टिकट की कीमत?

बता दें कि जनरल स्टैंड के टिकट 1500 रुपए से शुरू होंगे। 3500 रुपए तक जनरल स्टैंड के टिकटों की कीमत रखी गई है। एक आईडी से चार टिकट बुक कराई जा सकेंगी। छात्रों को कीमत में कुछ छूट रहेगी। छात्रों को 800 रुपए में बेची जाएंगी। छात्रों को एक परिचय पत्र पर एक ही टिकट मिलेगी। 5 कैटेगरी में जनरल टिकट होंगी। दर्शकों को 3 साल के बच्चे का भी टिकट लेना पड़ेगा।

India vs RSA ODI Match: भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल 

  1. पहला वनडे मैच- 30 नवंबर- रांची
  2. दूसरा वनडे मैच- 3 दिसंबर- रायपुर
  3. तीसरा वनडे मैच- 6 दिसंबर- विशाखापट्टनम

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown