Raipur IPL Online Betting: रायपुर में IPL का सट्टा रैकेट! सीजन से पहले विदेशी ट्रेनिंग वाले गिरोह का पर्दाफाश, कैश और लैपटॉप सहित 4 बुकी गिरफ्तार

Raipur IPL Online Betting: रायपुर में IPL का सट्टा रैकेट! सीजन से पहले विदेशी ट्रेनिंग वाले गिरोह का पर्दाफाश, कैश और लैपटॉप सहित 4 बुकी गिरफ्तार

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 11:52 PM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 11:53 PM IST

Raipur IPL Online Betting/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • IPL सीजन से पहले बड़ी गिरफ्तारी
  • विदेशी ट्रेनिंग वाले सट्टा गिरोह का खुलासा
  • मास्टरमाइंड विक्रम कोरी समेत 4 गिरफ्तार

रायपुर: Raipur IPL Online Betting:  आईपीएल (क्रिकेट टूर्नामेंट) के नए सीजन की शुरुआत से पहले ऐसा ही एक सट्टा गिरोह राजधानी रायपुर पहुंचा। यहां वह पैनल आईडी के जरिए ऑनलाइन सट्टा संचालन के लिए लोगों की तलाश में था।

IPL सीजन से पहले ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश (Raipur News)

Raipur IPL Online Betting:  इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने सतर्कता बढ़ाते हुए पूछताछ और निगरानी तेज कर दी। पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मास्टरमाइंड समेत 4 ऑनलाइन बुकी को गिरफ्तार किया। पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम की पड़ताल में सामने आया कि चार युवक विदेश से वापस आकर ऑनलाइन सट्टा के लिए युवाओं को ट्रेनिंग दे रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में मास्टरमाइंड विक्रम कोरी, रितेश गोविंदानी और अकरम शामिल हैं।

Raipur IPL Online Betting:  इन आरोपियों के पास से 50 लाख रुपए कैश, मोबाइल और लैपटॉप भी बरामद हुए। कुल 75 लाख रुपए का मशरूका जब्त किया गया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि “आल पॉवर” और “क्लासिक गेमिंग” एप के नाम से ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा था। सटोरियों के पास कई म्यूल अकाउंट भी पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें

"Raipur IPL Online Betting Gang" मामले में क्या हुआ?

A1. "Raipur IPL Online Betting Gang" मामले में पुलिस ने गंज थाना क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले मास्टरमाइंड और 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 50 लाख रुपए कैश, लैपटॉप और मोबाइल बरामद हुए।

"Raipur IPL Online Betting Gang" किस तरह संचालित किया जा रहा था?

A2. "Raipur IPL Online Betting Gang" ऑनलाइन एप्स जैसे "All Power" और "Classic Gaming" के जरिए सट्टा संचालित कर रही थी। आरोपियों के पास कई म्यूल अकाउंट भी पाए गए।

"Raipur IPL Online Betting Gang" गिरफ्तारी का पुलिस पर क्या असर पड़ा?

A3. "Raipur IPL Online Betting Gang" की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कहा कि इससे राजधानी में ऑनलाइन सट्टा रोकने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है और युवाओं को इस तरह की अवैध गतिविधियों से बचाया जाएगा।