Raipur News: गणेश पूजा से लेकर छठ तक, त्यौहारों में छत्तीसगढ़ के यात्रियों को रेलवे की सौगात, इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Raipur News: रेलवे प्रशासन का दावा है कि इस बार छत्तीसगढ़ से दो दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसमें कोलकाता और गुवाहाटी के लिए सीधे ट्रेन भी शामिल हैं ।

  • Reported By: Star Jain

    ,
  •  
  • Publish Date - August 28, 2025 / 05:19 PM IST,
    Updated On - August 28, 2025 / 05:19 PM IST

Raipur News, image source: India Rail Info

HIGHLIGHTS
  • लगभग 15 स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना
  • कंफर्म सीटे मिलने में भारी परेशानी
  • यात्रियों को बड़ी राहत देने का निर्णय

रायपुर: Raipur News, छत्तीसगढ़ में लंब से समय से रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेन के नाम पर छत्तीसगढ़ के यात्रियों के साथ छलावा करता रहा है । अब तक यहां से अक्सर स्पेशल ट्रेन के नाम पर सिर्फ पासिंग ट्रेन का उल्लेख रेलवे करता था । लेकिन इस बार अब त्यौहारी सीजन पर रेलवे ने छत्तीसगढ़ के स्टेशनों से स्पेशल ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है ।

यात्रियों को बड़ी राहत देने का निर्णय

रेलवे प्रशासन का दावा है कि इस बार छत्तीसगढ़ से दो दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसमें कोलकाता और गुवाहाटी के लिए सीधे ट्रेन भी शामिल हैं । त्यौहारी सीजन पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए इस बार रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देने का निर्णय लिया है ।

read more:  Delhi U-Special Bus : दिल्ली के छात्रों के लिए इन कॉलेजों में एक बार फिर से दौड़ेंगी यू-स्पेशल बसें.. जान लें कितने में बनेगा पास एवं

लगभग 15 स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक इस बार रेलवे ने गणेश पर्व से लेकर छठ पूजा तक छत्तीसगढ़ के अलग अलग स्टेशन से लगभग 15 स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है । रेलवे के अधिकारी अवधेश त्रिवेदी, सीनियर डीसीएम, रायपुर रेल मंडल के मुताबिक ये स्पेशल ट्रेन कोलकाता, गुवाहाटी, लखनऊ, पटना, मुंबई, राजस्थान-गुजरात के शहरों के लिए होंगे। इनके लिए रेलवे मुख्यालय को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है।

कंफर्म सीटे मिलने में भारी परेशानी

वहीं यात्रियों की माने तक तो इस वक्त कंफर्म सीटे मिलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । 60 दिन पहले रिजर्वेशन खुलते ही ट्रेनों में नो रुम या वेटिंग आ जा रहा है । ऐसे में स्पेशल ट्रेन बहुत लाभदायक होगा । जिन रूट्स पर रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रहा है, इन रुट्स पर नियमित ट्रेनों की आवश्यक्ता है । बेहतर होगा कि रेलवे त्यौहार सीजन के बाद इन सभी ट्रेनों में से कुछ ट्रेनों को नियमित कर दे। इस प्रदेश के हजारों यात्रियों को लंबे समय के लिए फायदा मिलेगा ।

read more:  अदालत ने प्रतिबंध के खिलाफ पीएफआई की याचिका की विचारणीयता पर फैसला सुरक्षित रखा

छत्तीसगढ़ में अक्सर ट्रेनों के कैंसिल होने की खबर आती है, लेकिन इस बार रेलवे ने त्यौहारी सीजन में ट्रेन कैंसिल करने के बजाए यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है । अब देखना है कि यात्रियों को अभी कंफर्म सीटें मिल पाती है या नहीं ।

read more: पंजाब: अमृतसर में फंसे ग्रामीणों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी