Raipur News: गैंगस्टर अमन साव का करीबी अजरबैजान से गिरफ्तार, इन दिन लाया जाएगा रायपुर, IBC24 को मेल के जरिए दी थी धमकी

Raipur News: मयंक सिंह पर रायपुर में PRA ग्रुप पर फायरिंग कराने का आरोप लगा है। आपको बता दें कि इसी शख्स ने IBC24 को मेल के जरिए धमकी दी थी। जिसे अब 10 दिसंबर को रायपुर लाया जाएगा।

  •  
  • Publish Date - November 25, 2025 / 10:31 PM IST,
    Updated On - November 25, 2025 / 10:34 PM IST
HIGHLIGHTS
  • मयंक सिंह पर रायपुर में PRA ग्रुप पर फायरिंग कराने का आरोप
  • अब 10 दिसंबर को रायपुर लाया जाएगा
  • सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह लॉरेंस विश्नोई गैंग के लिए करता था काम

रायपुर: Raipur News, गैंगस्टर अमन साव का करीबी सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह अजरबैजान से गिरफ्तार किया गया है, जल्द ही उसे रायपुर लाया जाएगा। इंटरपोल की मदद से अजरबैजान से भारत लाया गया है। इसे लेकर CJM कोर्ट रायपुर ने प्रोडेक्शन वारंट जारी किया है।

झारखंड पुलिस मयंक सिंह से पूछताछ कर रही है। मयंक सिंह पर रायपुर में PRA ग्रुप पर फायरिंग कराने का आरोप लगा है। आपको बता दें कि इसी शख्स ने IBC24 को मेल के जरिए धमकी दी थी। जिसे अब 10 दिसंबर को रायपुर लाया जाएगा। बता दें कि सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह लॉरेंस विश्नोई गैंग के लिए काम करता है। जिसके खिलाफ FIR तेलीबांधा थाना में FIR दर्ज है।

अमन साव के एनकाउंटर के बाद गैंग चला रहा था मयंक

Raipur News, मार्च 2025 में अमन साव एनकाउंटर में मारा गया था। पुलिस के मुताबिक उसके बाद गैंग की कमान मयंक सिंह ने संभाल ली थी। वह इंटरनेशनल गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का करीबी भी माना जाता है और अमन एवं लारेंस नेटवर्क के बीच कड़ी के रूप में काम करता था।

बता दें कि अमन साव को अक्टूबर 2024 में प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लाया गया था। मार्च 2025 में झारखंड वापस ले जाते समय उसने भागने की कोशिश की, जहां जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।

इन्हे भी पढ़ें: