Raipur News: चलती ट्रेन में हाई-प्रोफाइल चोरी, समता एक्सप्रेस से दिनदहाड़े उड़ाए लाखों के जेवर, सोती रह गई महिला
Raipur News: चलती ट्रेन में हाई-प्रोफाइल चोरी, समता एक्सप्रेस से दिनदहाड़े उड़ाए लाखों के जेवर, सोती रह गई महिला
Raipur News/Image Source: IBC24
- समता एक्सप्रेस में बड़ी वारदात,
- ट्रेन में सोती महिला का बैग गायब,
- जेवर और कैश समेत दस्तावेज़ चोरी,
रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की एक महिला ट्रेन में सफर कर रही थी। मौका पाकर चोरों ने इसे अपना शिकार बना लिया। महिला के बैग में रखे लाखों के जेवर, कैश, डॉक्यूमेंट्स सबकुछ चोर अपने साथ ले गए। चोरी तब हुई जब महिला आराम से सो रही थी।
Raipur News: निजामुद्दिन से रायपुर का सफर महिला समता एक्सप्रेस में कर रही थी। रायपुर के समता कॉलोनी इलाके की रहने वाली महिला ट्रेन में शातिर चोरों का शिकार बन गई। समता एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला के बैग से हीरे का नेकलेस चोरी हो गया है। अब महिला ने जीआरपी थाना रायपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।महिला 16 अगस्त को ट्रेन नंबर 12808 समता एक्सप्रेस के कोच S-3, बर्थ नंबर 21 में हजरत निजामुद्दीन से रायपुर सफर कर रही थीं।
Read More : “एक कमरे में थे 1100 वोटर…”, वोटर लिस्ट धांधली पर BJP सांसद का सनसनीखेज खुलासा, वायरल हुआ वीडियो
Raipur News: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह चोरी नागपुर स्टेशन के आस-पास हुई है। दरअसल, रात में वहां ट्रेन रुकी, तब महिला अपना बैग सिर के नीचे रखकर सो गई थीं। दुर्ग स्टेशन पहुंचने से 10-15 मिनट पहले उनकी नींद खुली तो बैग गायब था। बैग में 75.180 ग्राम का सोने का नेकलेस, 45.345 ग्राम का कड़ा और 10 ग्राम का मंगलसूत्र था जिसकी कुल कीमत लगभग 9 लाख रुपये बताई जा रही है चोरी हो गया।
Raipur News: प्रारंभिक जांच में चोरी की घटना नागपुर-गोंदिया रेलखंड के बीच होने की आशंका जताई गई है। पुलिस को अब चोरों की तलाश है मगर इस कांड ने बता दिया है कि ट्रेनों में सक्रिय चोरों के गैंग को पुलिसिया कार्रवाई का डर नहीं है।

Facebook



