Raipur Police Commissioner Action: खाकी पर आंच लाने वाले पुलिसकर्मियों पर कमिश्नर का बड़ा एक्शन, वसूली और जांच में गड़बड़ी करने वाले दो आरक्षक नपे, एक सस्पेंड, दूसरा लाइन अटैच

Ads

रायपुर पुलिस कमिश्नर ने दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ अवैध पैसों के लेन-देन और पद के दुरुपयोग के मामले में कड़ी कार्रवाई की। कबीर नगर की महिला आरक्षक को निलंबित और गंजथाना के आरक्षक को लाइन अटैच किया गया।

  •  
  • Publish Date - January 31, 2026 / 12:00 AM IST,
    Updated On - January 31, 2026 / 12:02 AM IST

Raipur Police Commissioner Action / credit : RAIPUR POLICE X HANDLE

HIGHLIGHTS
  • पुलिस कमिश्नर ने भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग के आरोपों में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की।
  • गंजथाना के आरक्षक पर दुकानदारों और छोटे कारोबारियों से वसूली का आरोप।
  • कबीर नगर की महिला आरक्षक पर पाक्सो केस में पैसे लेकर गड़बड़ी करने

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महिला समेत दो पुलिसकर्मी के खिलाफ पुलिस कमिश्नर ने बड़ा एक्शन लिया है। पैसों के अवैध लेनदेन और पद के दुरुपयोग करने के मामले में कबीर नगर थाना की महिला आरक्षक को निलंबित और गंजथाना के आरक्षक को पुलिस कमिश्नर ने लाइन अटैच कर दिया। पुलिस विभाग ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। जाँच पूरी होने के बाद दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Constable Keshav Sinha, छोटे कारोबारियों से करता था वसूली


मिली जानकारी के अनुसार, गंजथाना के आरक्षक केशव सिन्हा और कबीर नगर थाना की महिला आरक्षक चंद्रकला साहू दोनों पर पैसों के लेनदेन के आरोप लगे हैं। आरक्षक केशव सिन्हा पर दुकानदारों और होटल संचालकों से वसूली के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि केशव सिन्हा छोटे कारोबारियों को वसूली के लिए लॉकअप में बंद कर दबाव बनाता था। इस पूरे मामले की सूचना दुकानदारों ने पुलिस कमिश्नर को दी। इसके बाद कमिश्नर ने तत्काल एक्शन लेते हुए रक्षक केशव सिन्हा को लाइन अटैच कर दिया।

Chhattisgarh Police Update, पीड़िता के बयान में की थी गड़बड़ी


वहीं कबीर नगर थाना की महिला आरक्षक चंद्रकला साहू पर पाक्सो एक्ट के मामले में जांच में पैसा लेकर गड़बड़ी करने का आरोप है। Constable Chandrakala Sahu बताया जा रहा है कि महिला आरक्षक ने पैसा लेकर पीड़िता के बयान में गड़बड़ी की थी। पुलिस कमिश्नर ने महिला के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे निलंबित कर दिया। इस पूरे मामले में अब विभाग दोनों के खिलाफ जाँच करते हुए कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

इन्हें भी पढ़े:-

 

कबीर नगर की महिला आरक्षक के खिलाफ क्या आरोप हैं?

महिला आरक्षक चंद्रकला साहू पर पाक्सो केस में पैसे लेकर पीड़िता के बयान में गड़बड़ी करने का आरोप है, जिसके कारण उन्हें निलंबित किया गया।

गंजथाना के आरक्षक केशव सिन्हा पर क्या आरोप हैं?

आरक्षक केशव सिन्हा पर दुकानदारों और छोटे कारोबारियों से वसूली करने का आरोप है, जिसके बाद उन्हें लाइन अटैच किया गया।

पुलिस कमिश्नर ने आगे क्या कदम उठाए हैं?

पुलिस विभाग ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। जाँच पूरी होने के बाद दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।