Raipur Road Accident: सड़क हादसे में वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप का निधन, सीएम विष्णु देव साय ने जताया शोक

Raipur Road Accident: सड़क हादसे में वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप का निधन, सीएम विष्णु देव साय ने जताया शोक Raipur News

Raipur Road Accident: सड़क हादसे में वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप का निधन, सीएम विष्णु देव साय ने जताया शोक

Raipur Road Accident/Image Source: IBC24

Modified Date: July 23, 2025 / 12:56 pm IST
Published Date: July 23, 2025 12:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की सड़क हादसे में मौत,
  • बुलेट डिवाइडर से टकराई, युवक की मौके पर मौत,
  • सीएम विष्णु देव साय ने जताया शोक,

रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ सरकार में वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के बेटे 19 वर्षीय निखिल कश्यप की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुआ जब वे तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल से सवार होकर जा रहे थे।

Read More : कोरबा के गेवरा कोल माइंस में हादसा.. ड्रिल मशीन से कुचलकर हेल्पर की दर्दनाक मौत, जांच शुरू

Raipur Road Accident वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे के निधन पर सीएम विष्णु देव साय ने X पर पोस्ट कर लिखा की वन मंत्री केदार कश्यप जी के भतीजे एवं पूर्व सांसद दिनेश कश्यप जी के सुपुत्र निखिल कश्यप की सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दु:खद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल कश्यप परिवार को इस दु:ख की घड़ी में संबल प्रदान करें। ॐ शांति!

 ⁠

Read More : 17 साल की जानवी जिंदल के नाम 5 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड.. बिना कोचिंग फ्रीस्टाइल स्केटिंग में किया कमाल

Raipur Road Accident जानकारी के अनुसार निखिल की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि निखिल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का शव सत्य साईं अस्पताल की मर्च्युरी में रखा गया है। दुर्घटनाग्रस्त बुलेट पर विधानसभा का पास चस्पा होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के वक्त बाइक की स्पीड काफी तेज थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि बुलेट का स्पीडोमीटर 140 किमी/घंटा पर अटका हुआ मिला।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।