Raipur Robbery Case: राजधानी में नहीं थम रही लूट की वारदात, काम से लौट रहे व्यापारी को बाइक सवार बदमाशों ने बनाया शिकार, आरोपी फरार
राजधानी में दिनदहाड़े लूट,...Raipur Robbery Case: Petrol pump operator robbed in broad daylight in the capital
Raipur Robbery Case | Image Source | IBC24
- रायपुर में पेट्रोल पंप संचालक से लूट,
- कार को टक्कर मारकर 76 हजार लूटे,
- लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार,
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला माना थाना क्षेत्र का है, जहां पेट्रोल पंप संचालक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने पहले कारोबारी की कार को टक्कर मारी और फिर मारपीट कर 76 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
रायपुर के कौशल्या विहार गेट के सामने यह घटना घटी। SN फ्यूल्स के संचालक हरीश अग्रवाल रात के समय अपने काम से लौट रहे थे, तभी 2 अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मारी। जैसे ही हरीश अग्रवाल कार से बाहर निकले, बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और 76 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
घटना की खबर मिलते ही देर रात बड़ी संख्या में कारोबारी थाना पहुंचे और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि लगातार हो रही लूटपाट की घटनाओं से वे डरे हुए हैं और पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
माना थाना पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Facebook



