Girlfriend Demands iPhone : प्रेम में फायदा! गर्लफ्रेंड करती थी महंगे गिफ्ट की डिमांड, Iphone मांगी तो युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम, भाभी ने खोल दिए सारे राज़
गर्लफ्रैंड करती थी महंगे गिफ्ट की डिमांड, Iphone मांगी...Girlfriend Demands iPhone: Girlfriend used to demand expensive gifts
- भोपाल में दिल दहला देने वाली घटना,
- गर्लफ्रेंड ने की महंगी गिफ्ट्स की मांग,
- iPhone के दबाव में 18 वर्षीय युवक ने लगाया फंदा,
भोपाल: Bhopal News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के आनंद नगर इलाके में 18 वर्षीय युवक राज मीणा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे ने गर्लफ्रेंड के दबाव और प्रताड़ना के चलते यह कदम उठाया। मृतक राज मीणा पेशे से कारपेंटर था और इंडस्ट्रियल एरिया की फर्नीचर फैक्ट्री में काम करता था। Girlfriend Demands iPhone
Girlfriend Demands iPhone : परिजनों के अनुसार, रत्नागिरी में रहने वाली एक लड़की से उसका अफेयर था। परिवार को उनके रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन वे सही उम्र होने के बाद शादी कराने के पक्ष में थे। परिजनों के आरोप हैं की लड़की लगातार महंगे गिफ्ट और आईफोन की डिमांड कर रही थी। पहले भी कई बार राज उसे गिफ्ट दे चुका था। लड़की उसे भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल कर रही थी। बात नहीं करने की धमकी देकर उसे मानसिक रूप से परेशान करती थी।
Girlfriend Demands iPhone : परिजनों के मुताबिक, सुसाइड से एक दिन पहले राज ने अपनी भाभी को बताया था कि उसकी गर्लफ्रेंड उस पर आईफोन गिफ्ट देने का दबाव बना रही है। अगले दिन परिवारवालों ने उसे बाथरूम में फंदे से लटका हुआ पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस मृतक के फोन रिकॉर्ड्स और चैट्स की जांच कर रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Facebook



