Raipur Star Airlines Flight: रायपुर के हवाई सफर में ‘स्टार एयर’ की एंट्री.. झारसुगुड़ा, लखनऊ और हैदराबाद के लिए शुरू की नई उड़ाने, देखें पूरा शेड्यूल..

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। स्टार एयर के सीईओ, कैप्टन सिमरन सिंह तिवाना ने कहा कि इन उड़ानों का उद्देश्य यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करना है, साथ ही इन स्थानों में व्यापार, पर्यटन और आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देना है।

Raipur Star Airlines Flight: रायपुर के हवाई सफर में ‘स्टार एयर’ की एंट्री.. झारसुगुड़ा, लखनऊ और हैदराबाद के लिए शुरू की नई उड़ाने, देखें पूरा शेड्यूल..

Raipur Star Air Flight schedule || Image- Deccon Herald

Modified Date: February 4, 2025 / 04:18 pm IST
Published Date: February 4, 2025 4:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर से तीन शहरों के लिए स्टार एयर की शुरुआत
  • लखनऊ, झारसुगुड़ा और हैदराबाद के लिए उड़ाने शुरू
  • कंपनी ने जारी किया टाइम-टेबल और पूरा शेड्यूल

Raipur Star Air Flight schedule : रायपुर: पिछले कुछ दशकों में, भारत सहित छोटे राज्यों में हवाई सेवाओं का विस्तार हुआ है। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए उड़ानें शुरू की गई हैं। लगातार बढ़ती हवाई यात्रियों की संख्या और इस सेक्टर में लाभ को देखते हुए कई निजी कंपनियां रायपुर से हवाई सेवाओं की शुरुआत कर रही हैं। इसी कड़ी में एक नया नाम जुड़ गया है – स्टार एयरलाइंस। कंपनी ने रायपुर से नई हवाई सेवाओं की शुरुआत की है।

Read More: UCC in Indian States: उत्तराखंड के बाद अब इस भाजपा शासित राज्य में UCC लागू करने की तैयार में सरकार!.. CM ने किया कमेटी का ऐलान

स्टार एयर की नई उड़ानें

स्टार एयर ने रायपुर की एयर कनेक्टिविटी को झारसुगुड़ा, लखनऊ और हैदराबाद से जोड़ दिया है। यह एयरलाइन संजय घोडावत ग्रुप का हिस्सा है। कंपनी का कहना है कि भारत में एविएशन इंडस्ट्री को बढ़ावा देने और हर नागरिक के लिए हवाई यात्रा को सुलभ बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार ने रीजनल कनेक्टिविटी योजना शुरू की है। इसी योजना के तहत स्टार एयर ने रायपुर को नए गंतव्यों से जोड़ा है।

 ⁠

उद्घाटन समारोह

Raipur Star Air Flight schedule : रायपुर में एक सादे समारोह में इन नई उड़ानों की शुरुआत की गई, जिसमें स्टार एयर के एयरपोर्ट्स प्रमुख मिस्टर बोपन्ना, रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक डॉ. एस.डी. शर्मा और मुख्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में कंपनी के स्टाफ और रायपुर एयरपोर्ट के कर्मचारी मौजूद रहे। रायपुर एयरपोर्ट पर स्टार एयर के विमान को वाटर कैनन सल्यूट भी दिया गया।

उड़ान कार्यक्रम

स्टार एयर की उड़ानें रायपुर से झारसुगुड़ा, लखनऊ और हैदराबाद के लिए संचालित होंगी। इन उड़ानों का उद्देश्य यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करना है, साथ ही इन स्थानों में व्यापार, पर्यटन और आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देना है। यात्री इन नई उड़ानों के टिकट स्टार एयर की आधिकारिक वेबसाइट www.starair.in पर बुक कर सकते हैं।

Read Also: Nagriya Nikay Chunav Chhattisgarh 2025: भाजपा ने निकाय चुनाव से पहले 40 नेताओं को पार्टी से निकाला, बागी होकर अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ उतरे थे चुनावी मैदान में

टिकट बुकिंग और अन्य जानकारी

Raipur Star Air Flight schedule : कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। स्टार एयर के सीईओ, कैप्टन सिमरन सिंह तिवाना ने कहा कि इन उड़ानों का उद्देश्य यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करना है, साथ ही इन स्थानों में व्यापार, पर्यटन और आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देना है। यात्री इन नई उड़ानों के टिकट स्टार एयर की आधिकारिक वेबसाइट www.starair.in पर बुक कर सकते हैं। स्टार एयर की इस पहल से रायपुर की हवाई कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी, जिससे यात्रियों को अधिक विकल्प और सुविधा मिलेगी।

RPR Press Release by satya sahu on Scribd


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown