Raipur New Flight Update: राजधानी रायपुर से इस मशहूर धर्मनगरी के लिए सीधे फ्लाइट.. 16 अगस्त से शुरू होगी सेवा..

Raipur New Flight Update: राजधानी रायपुर से इस मशहूर धर्मनगरी के लिए सीधे फ्लाइट.. 16 अगस्त से शुरू होगी सेवा

  •  
  • Publish Date - August 1, 2024 / 09:28 PM IST,
    Updated On - August 1, 2024 / 09:28 PM IST

Raipur to prayagraj flight time table

Raipur to prayagraj flight time table: रायपुर: महाकुम्भ के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की धार्मिक राजधानी प्रयागराज से अलग-अलग राज्यों के बड़े शहरों के लिए सीधी उड़ाने शुरू की जा रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से भी यह सेवा शुरू की जा रही है। रायपुर-प्रयागराज-रायपुर के उड़ान की शुरुआत स्वतंत्रता दिवस के दूसरे दिन यानी 16 अगस्त से शुरू होगी।

Read More: UPSC की तर्ज पर होगी CGPSC की परीक्षा, सरकारी की तैयारी को पीसीसी चीफ ने बताया ढकोसला

जानकारी के मुताबिक यह एटीआर श्रेणी का विमान ( 72 सीट) होगा। इस फ्लाइट के लिए टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। 16 अगस्त को किराया 3321 रुपए है छत्तीसगढ़ राज्य के लिए यह दूसरी विमान सेवा इससे पहले बिलासपुर की सेवा चालू है। रायपुर से प्रयागराज आने में 1 घंटा 25 मिनट, जबकि प्रयागराज से रायपुर पहुंचने में एक घंटा 30 मिनट का समय लगेगा।

Read Also: Krishna Janmabhoomi Dispute: अयोध्या की तरह जल्द ही समाप्त होगा मथुरा का विवाद! श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद में हाई कोर्ट ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की याचिका

Raipur to prayagraj flight time table: बता दें कि यह सेवा पहले भी जारी था लेकिन अक्टूबर 2023 में इस सेवा को बंद कर दिया गया था।

यहां Click कर देखें टाइम टेबल और किराया

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp