IBC24 News Impact in Raipur: IBC24 के खबर से एक्टिव हुआ यातायात विभाग.. फर्जी नेम प्लेट-लाल बत्ती लगाकर घूमने वाले वाहन मालिकों को जारी किया नोटिस..
देखना दिलस्चस्प होगा कि, मोटरव्हीकल एक्ट के साथ ही सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों को ठेंगा दिखाने वाले ऐसे वाहन चालकों पर विभाग क्या कार्रवाई करती है।
Raipur Traffic Department Notice to Careless Drivers || Image- IBC24 News File
- फर्जी नेम प्लेट और लाल बत्ती वाले वाहनों पर कार्रवाई।
- रायपुर ट्रैफिक विभाग ने लापरवाह चालकों को भेजा नोटिस।
- IBC24 रिपोर्ट के बाद यातायात विभाग ने की सख्ती।
Raipur Traffic Department Notice to Careless Drivers: रायपुर: राजधानी रायपुर सरीखे वीवीआईपी और संवेदनशील जिले में भी बड़े पैमाने पर बेपरवाह वाहन चालक अपने गाड़ियों में पुलिस अधिकारी, एंटी करप्शन ब्यूरो, जज समेत कई संवैधानिक पदनाम वाले के फर्जी नेम प्लेट और लाल बेटी लगाकर फर्राटे भर रहे थे। इस लापरवाही पर मध्य भारत के सब विश्वसनीय न्यूज चैनल IBC24 चैनल ने प्रमुखता से प्रसारित किया था। इस स्पेशल रिपोर्ट में बताया गया था कि, ऐसे वाहन चालकों को कानून का भी डर नहीं है और वे लगातर नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे है। ऐसे गाड़ियों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जो वीआईपी रोड, एयरपोर्ट रोड और नवा रायपुर की सड़को पर दौड़ते दिखाई दे रहे थे।
IBC24 News Big Impact in Raipur
बहरहाल अब इस खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। रायपुर यातायात विभाग ने इस रिपोर्ट पर सक्रियता और गंभीरता दिखाते हुए ऐसे वाहन मालिकों की पहचान की है और उन्हें सख्त नोटिस जारी किया है।
IBC24 News Big Impact in Raipur: ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने नियम-कायदो को ताक पर रखने वाले ऐसे वाहन चालकों को आज ही यातयात विभाग में तलब किया है। ऐसे में देखना दिलस्चस्प होगा कि, मोटरव्हीकल एक्ट के साथ ही सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों को ठेंगा दिखाने वाले ऐसे वाहन चालकों पर विभाग क्या कार्रवाई करती है।

Facebook



