English medium study in government schools || Image- ibc24 news File
English medium study in government schools: बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने 4,134 सरकारी प्राथमिक स्कूलों में कन्नड़ और अन्य माध्यमों के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है। यह आदेश स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करके शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से लागू होगा।
English medium study in government schools: बुधवार को जारी एक आदेश में सरकार ने इसकी अनुमति दी। आदेश में कहा गया, ‘‘राज्य के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में मौजूदा कन्नड़ और अन्य माध्यमों के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम (द्विभाषी माध्यम) की कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दी गयी है जो शर्तों के अधीन होगी।’’
VIDEO | Karnataka decides to start English medium classes in 4,134 govt primary schools
READ | https://t.co/7Cn3qJfU30 pic.twitter.com/PHncg4gYg8
— Press Trust of India (@PTI_News) July 3, 2025