राजेश मूणत ने गृहमंत्री विजय शर्मा से पूछे तीखे सवाल, महादेव सट्टा एप को लेकर गर्म हुआ सदन |

राजेश मूणत ने गृहमंत्री विजय शर्मा से पूछे तीखे सवाल, महादेव सट्टा एप को लेकर गर्म हुआ सदन

Vijay Sharma on Mahadev Satta App: विजय शर्मा ने कहा कि महादेव सट्टा एप को दुबई में रह रहे छत्तीसगढ़ के लोग ही संचालन कर रहे हैं। लुक आउट सर्कुलर जारी हुआ है। रेड कॉर्नर नोटिस दिया गया है। प्रत्यर्पण के लिए प्रयास चल रहा है।

राजेश मूणत ने गृहमंत्री विजय शर्मा से पूछे तीखे सवाल, महादेव सट्टा एप को लेकर गर्म हुआ सदन

Vijay Sharma on Mahadev Satta App:

Modified Date: February 8, 2024 / 05:26 pm IST
Published Date: February 8, 2024 4:43 pm IST

Vijay Sharma on Mahadev Satta App: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के चौथे दिन सदन में महादेव सट्टा एप पर जमकर गहमा गहमी रही। महादेव सट्टा एप पर कार्रवाई को लेकर राजेश मूणत ने सवाल उठाया। जिस पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा- नौजवान जो राह से भटके हुए हैं ऐसे युवा महादेव सट्टा एप से जुड़कर अपनी बर्बादी का रास्ता चुन लिया। अब तक 90 एफआईआर दर्ज हुई है। 67 प्रकरणों में से 54 पर चालान पेश हो गया है। विजय शर्मा ने कहा कि महादेव सट्टा एप को दुबई में रह रहे छत्तीसगढ़ के लोग ही संचालन कर रहे हैं। लुक आउट सर्कुलर जारी हुआ है। रेड कॉर्नर नोटिस दिया गया है। प्रत्यर्पण के लिए प्रयास चल रहा है।

online satta matka news विजय शर्मा ने कहा कि महादेव एप से जुड़े बैंक अकाउंट फ़्रीज किया गया है। जिन अधिकारियों की भूमिका पाई गई उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई है। दो जेल में हैं, कुछ सस्पेंड हैं। राजेश मूणत जी युवा मोर्चे से हैं और मैं भी युवा मोर्चा से हूँ। जो आग उनके दिल में है वही आग मेरे दिल में भी है, जैसे ही फ़ैसला आ जाएगा। विष्णुदेव सरकार को एक घंटा भी नहीं लगेगा कार्रवाई करने में देरी नहीं करेगी।

read more: Rajya Sabha Elections 2024 : लोकसभा से पहले राज्यसभा चुनाव पर कांग्रेस की नजर, सोनिया-प्रियंका समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल, 27 फरवरी को होगा मतदान

वहीं राजेश मूणत ने कहा- रविकान्त नाम के एक व्यक्ति का थाने में दर्ज बयान सामने आया है कि उसे उसके दोस्त ने बैंक में खाता खुला दिया, उसके खाते में पैसा आने लगा उसे ही नहीं पता। ऐसे एक नहीं हजारों प्रकरण हैं। यदि इस तरह के करोड़ों के लेन देन का मामला संज्ञान में आ गया है तो फिर कार्रवाई करने में देरी क्यों हो रही है?

db boss satta matka result today उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आनलाइन गेमिंग और बेटिंग के लिए पूर्व में प्रावधान नहीं था। नये नियम में प्रावधान जोड़े गये हैं। इस प्रकरण में जांच जारी है। पूरी ताक़त के साथ इस मामले की जांच की जाएगी। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, सामान्य प्रशासन विभाग से यह बताया गया है कि ईडी की तरफ से अब तक सरकार को ऐसी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

read more: जनसंख्या को नजरअंदाज नहीं कर सकते, इसे दुनिया की समस्याओं के नीतिगत समाधान का हिस्सा बनना होगा

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।