Dastak Abhiyan Mobile App: राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने ‘दस्तक अभियान’ मोबाइल एप्लिकेशन का किया शुभारंभ, ऐसे दर्ज होगी लोगों की समस्याएं
Dastak Abhiyan Mobile App: राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने ‘दस्तक अभियान’ मोबाइल एप्लिकेशन का किया शुभारंभ, ऐसे दर्ज होगी लोगों की समस्याएं
Dastak Abhiyan Mobile App
Dastak Abhiyan Mobile App: रायपुर। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी और विकास योजनाओं का जमीनी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए बलौदाबाजार जिले में नवाचार के रूप में दस्तक अभियान शुरू किया गया है, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने बटन दबाकर किया।
Read More : Flower Farming in CG: दीदियों की आमदनी बढ़ाने उद्यान विभाग की खास पहल, दिया गया ये प्रशिक्षण
अभियान के तहत प्रत्येक गांव के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो माह के प्रथम सप्ताह गांव का निरीक्षण एवं लोगों से चर्चा कर योजनाओं एवं समस्याओं की जानकारी लेंगे। निरीक्षण की जानकारी को दस्तक एप्प में अपलोड करना होगा। निरीक्षण प्रतिवेदन का समय- सीमा में समीक्षा की जाएगी। राजस्व मंत्री वर्मा ने दस्तक अभियान के लिए जिला प्रशासन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, इस तरह जिला प्रशासन द्वारा नवाचारी अभियान करनी चाहिए, जिससे जनता की वास्तविक समस्याओं के बारे में जानकारी मिल सके। इसके साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।
Read More : CG MNREGA News: मनरेगा से बना बकरीपालन शेड तो कांशीराम के चेहरे की बढ़ गई मुस्कान, आजीविका के साथ-साथ आर्थिक रूप से बने सशक्त
कलेक्टर दीपक सोनी ने दस्तक अभियान की जानकारी देते हुए कहा की अभियान का उद्देश्य सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना तथा गांव के विकास कार्य को गति देना है। जिले के करीब 520 गांव के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होने कहा कि नोडल अधिकारी आवंटित गांव को गोद लिए हुए गांव की तरह उसके विकास क़े लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी गांव में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, बिजली, सडक, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास, आदिवासी विकास, खाद्य विभाग, कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग से सम्बंधित कार्यों एवं योजनाओं का प्राथमिकता से क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।
Read More : ACB Arrested Patwari : रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ पटवारी , ACB की टीम ने की कार्रवाई, किसानों से की थी पैसों की मांग
उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी आवंटित गांव का औचक निरीक्षण करें और योजनाओं क़ क्रियान्वयन की जानकारी लेकर सरपंच सचिव से ग्राम विकास या किसी प्रकार की समस्या हो तो उस पर चर्चा भी करेगें। इस दौरान नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन, पार्षद संकेत शुक्ला, अपर कलेक्टर दिप्ती गौते, एसडीएम अमित गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी सत्यनारायण प्रधान, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती सहित अन्य उपस्थित थे।

Facebook



