बजट में सीएम भूपेश बघेल कर सकतें हैं संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण का ऐलान, PCC चीफ ने दी जानकारी

बजट में सीएम भूपेश बघेल कर सकतें हैं संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण का ऐलान! Samvida Karmchari kab Permanent honge?

  •  
  • Publish Date - March 4, 2023 / 01:54 PM IST,
    Updated On - March 4, 2023 / 01:54 PM IST

chhattisgarhi rajbhasha diwas

रायपुर: Samvida Karmchari kab Permanent honge?  सीएम भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री अपने इस कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगे। इस बजट से प्रदेश के वर्ग के लोगों को बेहतर की उम्मीद है। वहीं, प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों को भी इस बात की उम्मीद है कि सरकार अपने कार्यकाल के आखिरी बजट में नियमितीकरण का ऐलान कर सकती है। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल बजट सत्र के दौरान पहले ही इस बात का खुलासा कर चुके हैं नियमितीकरण की प्रक्रिया जारी है, लेकिन अभी ये नहीं कहा जा सकता है कि कब तक ये पूरा हो पाएगा। लेकिन इस बीच पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के बयान से अनियमित कर्मचारियों की उम्मीदें और बढ़ा दी है। हालांकि अभी सरकार की ओर से इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।

Read More: रंगभरी एकादशी 2023: द्वारिकाधीश मंदिर में उड़ा अबीर-गुलाल, झूम उठे भक्त, अलौकिक दृश्य ने मोहा मन 

Samvida Karmchari kab Permanent honge?  वहीं दूसरी ओर कल यानि 3 मार्च को पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मीडिया से बात करते हुए कर्मचारियों के लिए बड़ा संदेश दिया था। मोहन मरकाम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकारी कर्माचारियों के लिए भूपेश सरकार 6 मार्च को खुशियों का पिटारा खोलेगी। उन्होंने बताया कि सरकार होली पर कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है और इसका जल्द ही ऐलान किया जा सकता है।

Read More: छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री कौन? इस सवाल के जवाब पर स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव का बड़ा बयान

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। सत्र के दौरान लगातार विपक्ष सरकारी और अनियमित कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों को उठा रही है। वहीं, कल विपक्ष ने अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर जमकर हंगामा किया था।

Read More: आज ही कर लें यह जरूरी काम वरना लगेगा 10 हजार रुपये तक का जुर्माना, कार्ड भी नहीं रहेगा किसी काम का

वहीं, दूसरी ओर नियमित कर्मचारी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में मोहन मरकाम के बयान के बाद कर्मचारियों की भी उम्मीद जग गई है कि भूपेश सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकते हैं।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक