छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री कौन? इस सवाल के जवाब पर स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव का बड़ा बयान

छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री कौन? स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव का बड़ा बयान! TS SIngh deo honge Chhattisgarh ke agle Mukhya mantri?

  •  
  • Publish Date - March 4, 2023 / 10:15 AM IST,
    Updated On - March 4, 2023 / 10:15 AM IST

रायपुर: TS SIngh deo honge Chhattisgarh ke agle Mukhya mantri? छत्तीसगढ़ में अब विधानसभा चुनाव के लिए एक साल से भी कम समय रह गया है। ऐसे में सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर भाजपा सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर रही है तो वहीं कांग्रेस पार्टी दूसरी पारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक बार फिर सीएम पद की दावेदारी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Read More: छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे पंजीयन कार्यालय, नागरिकों की सुविधा को देखते हुए लिया गया बड़ा फैसला 

TS SIngh deo honge Chhattisgarh ke agle Mukhya mantri? दरअसल छत्तीसगढ़ में अगले मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि अभी टीएस बाबा का नंबर नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि आगे के लिए अमूमन जो मुख्यमंत्री रहते हैं वह पार्टी को लीड करते हैं, बाकी हाई कमान के ऊपर है और उनका लोगों के बीच में काम करने का प्रयास चलता रहेगा।

Read More: आज WPL का होगा रंगारंग आगाज, कियारा आडवाणी सहित बॉलीवुड के ये कलाकार ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म

टीएस सिंहदेव ने विधानसभा में प्रदेश का अगला एम्स बिलासपुर में खोलने की सहमति देने के बाद ये भी कहा कि भाजपा और उनके संगठन की अपनी एक मजबूती है, उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक