Sanatan Board Demand: देश में सनातन बोर्ड की मांग पर गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान.. कहा, ‘भावना का सम्मान करते है’
यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह मांग आगे कोई बड़ा रूप लेती है, या यह सिर्फ एक राजनीतिक प्रयोग भर साबित होती है।
Sanatan Board in India Latest News || Image- AI Generated
- वक्फ जैसा बोर्ड हिंदू समाज के लिए बनाने की मांग।
- मंदिर संपत्तियों के प्रबंधन हेतु सनातन बोर्ड की वकालत।
- कांग्रेस ने आरोप लगाया, असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश।
Sanatan Board in India Latest News: रायपुर: वक़्फ़ संशोधन बिल के लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद अब छत्तीसगढ़ वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने देश ने सनातन बोर्ड स्थापित किये जाने की मांग को एक बार फिर से हवा दी है। वही इस मांग पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
क्या कहा विजय शर्मा ने?
विजय शर्मा से पूछे गए सवाल पर उन्होंने बताया कि, मसला ये है कि वक्फ बोर्ड को 2013 में अमेंडमेंट करके जो प्रावधान रखे गए थे उसको समाप्त करके नया संशोधन भी लाया गया है। विजय सहरमा ने दावा किया कि, वक्फ बोर्ड जैसी संस्था को और नियंत्रित करने की जरूरत है। जहां तक बात सनातन बोर्ड के स्थापना की है तो वह भावना है मैं उनका सम्मान करते है।
क्या कहा था डॉ सलीम राज ने?
Sanatan Board in India Latest News: दरअसल सनातन बोर्ड के गठन की मांग डॉ सलीम राज ने उठाई है। उन्होंने कहा कि, कि अगर वक्फ बोर्ड मुस्लिम समाज के लिए है, तो हिंदू समाज के गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के लिए भी एक बोर्ड होना चाहिए। डॉ. सलीम राज का कहना है कि जैसे वक्फ बोर्ड मस्जिदों और अन्य संपत्तियों की देखरेख करता है, वैसे ही देश में मौजूद मठ-मंदिरों की संपत्तियों की सुरक्षा और प्रबंधन के लिए भी एक ‘सनातन बोर्ड’ होना चाहिए।
पीएम को लिखेंगे पत्र
उन्होंने कहा कि कई बार मंदिरों की संपत्तियां बेची जाती हैं या अवैध कब्जे में चली जाती हैं, जिससे हिंदू समाज के जरूरतमंद वर्ग को कोई लाभ नहीं मिलता। अगर सनातन बोर्ड बनता है, तो इन संपत्तियों से होने वाली आमदनी से गरीब और वंचित हिंदुओं की मदद की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर वे जल्द ही प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखने वाले हैं।
दीपक बैज ने साधा निशाना
Sanatan Board in India Latest News: इस बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने डॉ. सलीम राज के बयान को मुद्दों से ध्यान भटकाने वाला बताया है। दीपक बैज ने कहा, “भाजपा के नेता हमेशा हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश करते हैं ताकि देश के असली मुद्दों जैसे महंगाई और बेरोजगारी से लोगों का ध्यान हटाया जा सके। अमेरिका ने हाल ही में 26% टैक्स लगाया, जिससे भारत को बड़ा आर्थिक झटका लगा है। ऐसे मुद्दों से नजर हटाने के लिए ये सब एजेंडा चलाया जा रहा है।”
पहले भी उठ चुकी है यह मांग
गौरतलब है कि, ‘सनातन बोर्ड’ की मांग कोई नई नहीं है। इससे पहले हिंदू संगठनों और साधु-संतों द्वारा कई बार इस पर आवाज उठाई गई है। अब जब वक्फ संशोधन बिल संसद से पास हो गया है, तो एक राज्य के वक्फ बोर्ड अध्यक्ष द्वारा सनातन बोर्ड की मांग को राजनीतिक नजरिए से भी देखा जा रहा है।
Sanatan Board in India Latest News: यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह मांग आगे कोई बड़ा रूप लेती है, या यह सिर्फ एक राजनीतिक प्रयोग भर साबित होती है।

Facebook



