भूपेश को देखकर उन्हे जोगी याद आते हैं….जानें पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने क्यों कही ये बात

 Ravi Shankar Prasad on bhupesh baghel: जो हाल अजीत जोगी का हुआ वही हाल भूपेश जी का भी होने वाला है । अजीत जोगी भी अपनी पार्टी को दिल्ली में फिट रखते थे । भूपेश बघेल की फिटिंग, सेटिंग और कटिंग अजीत जोगी के समान है ।

भूपेश को देखकर उन्हे जोगी याद आते हैं….जानें पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने क्यों कही ये बात
Modified Date: October 13, 2023 / 05:58 pm IST
Published Date: October 13, 2023 5:58 pm IST

Ravi Shankar Prasad on bhupesh baghel: रायपुर। आज एकात्म परिसर में मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ से मेरा भावनात्मक लगाव है । 2003 में पहली बार परिचय हुआ, बाद में यहां का प्रभारी भी रहा हूं । उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को देखकर जोगी जी की याद आती है, 2003 के विस चुनाव में उनका क्या जलवा था । उस वक्त भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई भी होती थी । जो हाल अजीत जोगी का हुआ वही हाल भूपेश जी का भी होने वाला है । अजीत जोगी भी अपनी पार्टी को दिल्ली में फिट रखते थे । भूपेश बघेल की फिटिंग, सेटिंग और कटिंग अजीत जोगी के समान है ।

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तुलना पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से करते हुए कहा कि भूपेश को देखकर उन्हे जोगी याद आते हैं । उन्होंने भूपेश सरकार के गौठान घोटाले, पीएससी घोटाले, कोयला घोटाले, रेत घोटाले, शराब घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार आएगी तो किसी भी घोटाले को नहीं छोड़ा जाएगा । उन्होंने गोबर घोटाले की तुलना बिहार के चारा घोटाले से की ।

read more:  Durg News: यात्रियों से भरी ऑटो पेड़ से टकराई, हादसे में 15 लोग घायल, 1 की हालत गंभीर

 ⁠

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यहां कैंडी क्रश भी इतना लोकप्रिय भी हो रहा है । उन्होने पूछा कि मुख्यमंत्री जी आपको गेमिंग एप से इतना प्यार क्यों है? जब मैं इस मामले की तहकीकात कर रहा था तब महादेव एप की कहानी बताई गई ।महादेव एप की परतें खुलेंगी तब खूब खुलेगी । भाजपा इसे प्रभावी रूप से उठाएगी और सरकार को जवाब देना होगा । उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार भी पारदर्शी है, चोरी में भी बड़ी ईमानदारी है । आप शराबबंदी पर कदम कभी नहीं उठाने वाले थे । उन्होंने शराबबंदी को कांग्रेस सरकार का जुमला बताया ।

read more:  CG Congress Candidate First List: मंत्रियों के साथ साथ इस लिस्ट में शामिल है एक दर्जन विधायकों के नाम, देखें सूची

उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि PM आवास से क्यों चिढ़ है? ये कह रहे हैं कि हम राम के भक्त हैं जब सनातन का अपमान किया गया तो बघेल जी आप क्यों चुप थे ? PSC घोटाला का जिक्र करते हुए कहा आप नवजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहें है । पूछा कि जातिगत जनगणना कांग्रेस के अंदर भी लागू होगी की नहीं ? नीतीश कुमार ने राहुल गांधी को जातिगत जनगणना की पुड़िया दे दी है जिसको वो बांटते फिर रहे हैं । भाजपा ने ईमानदारी से पिछड़ों दलितों हर वर्ग को आगे बढ़ाने का काम किया जिस पर हमे गर्व है ।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com