श्री सत्यसाई संजीवनी अस्पताल ने अयोध्या में लगाया चिकित्सा शिविर, राममंदिर पहुंच रहे पर्यटकों की कर रहा सेवा

Shri Satyasai Sanjeevani Hospital news: देश और विदेश से लाखों तीर्थयात्री और आगंतुक पवित्र मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं। इन पर्यटकों की स्वास्थ्य सेवा के लिए श्री सत्यसाई संजीवनी अस्पताल द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया गया है।

श्री सत्यसाई संजीवनी अस्पताल ने अयोध्या में लगाया चिकित्सा शिविर, राममंदिर पहुंच रहे पर्यटकों की कर रहा सेवा
Modified Date: January 27, 2024 / 05:51 pm IST
Published Date: January 27, 2024 5:49 pm IST

Shri Satyasai Sanjeevani Hospital news: रायपुर। सोमवार 22 जनवरी 2024 भारतवर्ष के लिए सबसे शुभ दिनों में से एक था। इस दिन अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि पर बन रहे पवित्र और भव्य मंदिर में रामलला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। जिसके बाद से लगातार देश और विदेश से लाखों तीर्थयात्री और आगंतुक पवित्र मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं। इन पर्यटकों की स्वास्थ्य सेवा के लिए श्री सत्यसाई संजीवनी अस्पताल द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया गया है।

छोटे शहर अयोध्या में अभूतपूर्व भीड़ और जनवरी-फरवरी में अत्यधिक ठंड के मौसम को देखते हुए, श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय की ओर से श्री सत्यसाई संजीवनी स्वास्थ्य और शिक्षा ट्रस्ट, बेंगलुरु के अध्यक्ष सी श्रीनिवास से 15 जनवरी से फरवरी 2024 के अंत तक जरूरतमंद तीर्थयात्रियों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने हेतु अनुरोध किया गया था ।

read more: Alirajpur News: SDM ने शुरू किया अतिक्रमण हटाओ मुहिम, अस्थाई अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

 ⁠

पूरे भारत के श्री सत्यसाई संजीवनी अस्पतालों से डॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल की टीमों को पवित्र शहर में मुफ्त चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए भेजा गया है। सत्यसाई संजीवनी अस्पताल, नवा रायपुर, छत्तीसगढ़ के एक प्रारंभिक प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्या एवं चिकित्सा शिविर स्थल का दौरा किया और चंपत राय से मुलाकात की जिसमें चिकित्सा शिविर पर चर्चा व योजना तैयार की गई थी । श्री सत्यसाई संजीवनी अस्पताल की टीमें कई सामान्य और हृदय संबंधी विशेष सेवा प्रदान करने के लिए एक चिकित्सा शिविर स्थापित किया है।

read more: NDA Pune MTS Recruitment: 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, NDA में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

डॉ.सी.श्रीनिवास ने कहा, ‘इस पवित्र अवसर पर और पवित्र स्थान पर देश के भक्तों और नागरिकों की सेवा करना हमारे लिए एक महान और पुण्य अवसर है । सत्यसाई संजीवनी परिवार के अनेक सदस्य स्वैच्छिक सेवाएं प्रदान करने के लिए की उत्सुक हैं । चिकित्सा कर्मियों के अलावा, हम कुछ चिकित्सा उपकरणों और दवाओं की भी व्यवस्था कर रहे हैं।‘‘ पहली मेडिकल टीम 11 जनवरी को अयोध्या के लिए रवाना हुई थी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com