अग्रवाल सभा एवं पर्ल फाउंडेशन का विशेष आयोजन, होली पर्व को सुरक्षित ढंग से मनाने का दिया संदेश

Special event of Aggarwal Sabha and Pearl Foundation: होलिका दहन की पावन बेला पर श्री अग्रवाल सभा देवेंद्र नगर द्वारा पर्ल फाउंडेशन के सदस्यों को आमंत्रित किया गया। इस दौरान उन्होंने गीत संगीत के मनोरंजन के साथ-साथ विशेष रूप से होली के इस पर्व को सुरक्षित ढंग से मनाने का संदेश दिया।

अग्रवाल सभा एवं पर्ल फाउंडेशन का विशेष आयोजन, होली पर्व को सुरक्षित ढंग से मनाने का दिया संदेश

Special event of Aggarwal Sabha and Pearl Foundation

Modified Date: March 8, 2023 / 06:06 pm IST
Published Date: March 8, 2023 6:05 pm IST

रायपुर। आज पूरे देश में होली का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके पहले बीती शाम होलिका दहन कर लोगों ने एक दूसरे के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। इसी कड़ी में रायपुर में होलिका दहन की पावन बेला पर श्री अग्रवाल सभा देवेंद्र नगर द्वारा पर्ल फाउंडेशन के सदस्यों को आमंत्रित किया गया।

इस दौरान उन्होंने गीत संगीत के मनोरंजन के साथ-साथ विशेष रूप से होली के इस पर्व को सुरक्षित ढंग से मनाने का संदेश दिया। जिनके अनुसार—

1- होली त्योहार पर बेजुबान पशु पक्षियों को रंग लगाकर आहत ना किया जाए।
2- जल ही जीवन है, पानी व्यर्थ ना करने के लिए रसायन युक्त रंग एवं गुलाल का उपयोग ना करने के लिए, इससे किसी की त्वचा पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
3- यह त्यौहार मस्ती के साथ-साथ धार्मिक भी है किसी भी धर्म को ठेस न पहुंचाया जाए।
4- नशीले पदार्थों का सेवन ना किया जाए।
5- बुजुर्गों एवं मरीजों का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान ना करने एवं उनका विशेष ध्यान रखा जाए।
6- बच्चों को अपनी निगरानी में रखकर रंग का त्यौहार मनाया जाए।
7- कान फोडू साउंड और डीजे लगाकर आम जनता एवं पढ़ने वाले बच्चों को परेशान ना​ किया जाए। इससे हृदयाघात जैसी समस्या भी आ सकती है।

 ⁠

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से अग्रवाल सभा के सभी सदस्य, पर्ल फाउंडेशन के सभी सदस्य राजेश गोयल, संदीप तिवारी, आदि नारायण, संगीता निषाद, नंदिनी तिवारी, गणेश जैन, विकास अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, कृष्ण पटवारी, विलास जैन, लव अग्रवाल, सिद्धि विनायक गार्डन समिति अग्रवाल सभा के सभी सदस्य मौजूद रहे। साथ ही भारी संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया।

read more: Bhilai Murder News : गला काटकर युवक की हत्या। दो गुट के बीच लड़ाई के बाद हत्या

read more: Ratlam News : एक ही परिवार के 4 लोग तालाब में डूबे। तालाब में डूबने से परिवार के 4 लोगों की मौत


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com