Sukma Naxal Encounter: सुकमा में 5 लाख के इनामी सहित दो नक्सली ढेर, CM विष्णुदेव साय ने दी जवानों को बधाई

सुकमा में 5 लाख के इनामी सहित दो नक्सली ढेर, CM विष्णुदेव साय ने दी जवानों को बधाई...Sukma Naxal Encounter: Two Naxalites including one

Edited By :   |  

Reported By: Saurabh Singh Parihar

Modified Date: June 11, 2025 / 08:53 PM IST
,
Published Date: June 11, 2025 8:41 pm IST
Sukma Naxal Encounter: सुकमा में 5 लाख के इनामी सहित दो नक्सली ढेर, CM विष्णुदेव साय ने दी जवानों को बधाई
HIGHLIGHTS
  • सुकमा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता
  • डीआरजी जवानों ने दो नक्सलियों को किया ढेर,
  • एक महिला नक्सली भी शामिल,

रायपुर: Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। कुकानार थाना क्षेत्र के पुसगुन्ना इलाके में डीआरजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने दो नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल है।

Read More : Jabalpur Rape Case: युवती को काम के बहाने रिसॉर्ट बुलाया… फिर कमरे में ले जाकर किया दरिंदगी, जिम संचालक की हैवानियत का खुलासा

Sukma Naxal Encounter: इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने एक ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किया है। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिया गया है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। मारे गए नक्सलियों में पेदरास एलओएस कमांडर बमन की पहचान हुई है जिस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

Read More : Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम रघुवंशी के माता-पिता की अचानक बिगड़ी तबियत, घर में तीन लोग मौजूद, घर का दरवाजा अंदर से बंद

Sukma Naxal Encounter: इस सफलता पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी सुरक्षाबलों को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा की छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कुकानार थाना अंतर्गत पुसगुन्ना क्षेत्र में पुलिस जवान एवं सुकमा डीआरजी की संयुक्त पुलिस टीम को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है।

Read More : Raja Raghuvanshi Murder Case: “सोनम से सारे रिश्ते खत्म, अब राजा के लिए लड़ाई लड़ेंगे”, राजा रघुवंशी के परिवार से मिलने के बाद सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी का बड़ा बयान

Sukma Naxal Encounter:  सीएम साय ने आगे लिखा की सर्चिंग के दौरान जवानों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को न्यूट्रलाइज किया है जिनमें 5 लाख रुपए का इनामी पेदरास एलओएस कमांडर बमन शामिल है। हमारे सुरक्षाबल पूरी ताकत से नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। इस सफलता के लिए जवानों को हार्दिक बधाई।

सुकमा मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान क्या है?

"सुकमा मुठभेड़" में मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान पेदरास एलओएस कमांडर बमन के रूप में हुई है, जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। एक महिला नक्सली भी मुठभेड़ में मारी गई है।

"सुकमा मुठभेड़" कहां और कब हुई थी?

यह मुठभेड़ सुकमा जिले के कुकानार थाना क्षेत्र के पुसगुन्ना इलाके में हुई थी, जहां डीआरजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन चलाया।

"सुकमा मुठभेड़" में सुरक्षा बलों को क्या सफलता मिली?

इस ऑपरेशन में दो नक्सलियों को मार गिराया गया और एक ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किया गया। साथ ही, क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है।

क्या "सुकमा मुठभेड़" को लेकर मुख्यमंत्री ने कोई बयान दिया है?

हाँ, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुरक्षाबलों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया और कहा कि जवान पूरी ताकत से नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।

"सुकमा मुठभेड़" से जुड़ी आगे की कार्रवाई क्या है?

इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिया गया है ताकि अन्य छिपे हुए नक्सलियों की तलाश की जा सके और स्थिति पर काबू रखा जा सके।