Polio Vaccination Campaign: रेलवे स्टेशन से घर-घर तक! छत्तीसगढ़ में शुरू होगा पोलियो महाअभियान, 23 दिसंबर तक हर बच्चे तक पहुंचेगी सुरक्षा की खुराक

छत्तीसगढ़ में आज से पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत हो गई है, जो 23 दिसंबर तक चलाया जाएगा।

Polio Vaccination Campaign: रेलवे स्टेशन से घर-घर तक! छत्तीसगढ़ में शुरू होगा पोलियो महाअभियान, 23 दिसंबर तक हर बच्चे तक पहुंचेगी सुरक्षा की खुराक

polio abhiyan/ image source: IBC24

Modified Date: December 21, 2025 / 06:28 am IST
Published Date: December 21, 2025 6:26 am IST
HIGHLIGHTS
  • छग में आज से 23 दिसंबर तक पोलियो अभियान
  • शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो खुराक देंगे
  • 22-23 दिसम्बर को घर-घर जाकर खुराक दी जाएगी

Polio Vaccination Campaign: रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज से पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत हो गई है, जो 23 दिसंबर तक चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य राज्य को पोलियो मुक्त बनाए रखना और शून्य से 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं, ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित न रह जाए।

22-23 दिसम्बर को घर-घर जाकर खुराक दी जाएगी

Polio Vaccination Campaign: स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अभियान के पहले चरण में बूथों पर बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जा रही हैं, वहीं 22 और 23 दिसंबर को विशेष तौर पर घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। इसके लिए प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों की टीमें गठित की गई हैं, जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को चिन्हित करेंगी और उन्हें पोलियो ड्रॉप्स पिलाएंगी।

शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो खुराक देंगे

Polio Vaccination Campaign: इस अभियान के तहत बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, हाट-बाजार, मेलों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी पोलियो बूथ लगाए गए हैं, ताकि यात्रा कर रहे बच्चों को भी समय पर खुराक मिल सके। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान विशेष निगरानी व्यवस्था की गई है और प्रत्येक टीम को निर्धारित क्षेत्र में शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

 ⁠

स्वास्थ्य विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो ड्रॉप्स पिलवाएं और अभियान में सहयोग करें। पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए यह अभियान अत्यंत आवश्यक है। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि पोलियो की खुराक पूरी तरह सुरक्षित है और इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।