IPL Auction 2024: IPL की लिस्ट में इस बार छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी शामिल, 19 को होगी नीलामी, देखें लिस्ट…
Three players from Chhattisgarh included in IPL Auction 2024: लिस्ट में कुल कैप्ड खिलाड़ी 116 हैं, अनकैप्ड खिलाड़ी 215 हैं और 2 एसोसिएट देशों से हैं।
IPL Auction 2024
IPL Auction 2024: रायपुर। IPL दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है। यहां खेलकर कई स्टार क्रिकेटर्स ने अपना करियर बनाया है, इसके साथ ही दुनियाभर में क्रिकेटर्स के फैन हैं। खासकर आईपीएल 2024 के लिए फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं और आने वाले सीजन के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है।
बता दें कि IPL ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ियों की सूची जारी की गई है। इन 333 खिलाड़ियों में से 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं जिनमें से 2 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं। लिस्ट में कुल कैप्ड खिलाड़ी 116 हैं, अनकैप्ड खिलाड़ी 215 हैं और 2 एसोसिएट देशों से हैं।
IPL Auction 2024: इन खिलाड़ियों में छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल हैं। अमनदीप खरे, शुभम अग्रवाल, शशांक सिंह को जगह मिली है। इन खिलाड़ियों में मध्यप्रदेश के भी 6 खिलाड़ी शामिल हैं। अक्षत रघुवंशी, सारांश जैन, अश्विन दास, कुलवंत केजरोलिया, सौमी पांडेय, मोहम्म्द अर्शद खान शामिल हैं।

Facebook



