Raipur News: 20 हजार से अधिक संविदा कर्मचारी आज गेड़ी चढ़कर करेंगे जेल भरो आंदोलन, कहा- मांग पूरी नहीं हुई तो आगे भी जारी रहेगा प्रदर्शन
Raipur News: 20 हजार से अधिक संविदा कर्मचारी आज गेड़ी चढ़कर करेंगे जेल भरो आंदोलन, कहा- मांग पूरी नहीं हुई तो आगे भी जारी रहेगा प्रदर्शनToday in Raipur contract workers will mount a demonstration
sabhi samvida karmchari honge niyamit?
रायपुर: Today in Raipur contract workers will mount a demonstration प्रदेशभर के समस्त संविदा कर्मचारी आज अनोखे ढंग से प्रदर्शन करेंगे। लगभग 20 हजार की संख्या में कर्मचारी गेड़ी चढ़कर जेल भरो आंदोलन करेंगे। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं करेगी तब तक वो आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रदेश के अलग अलग जिलों से भारी संख्या में कर्मचारी नवा रायपुर स्थित धरना स्थल पहुंच रहे हैं।
Today in Raipur contract workers will mount a demonstration बता दें कि प्रदेश के संविदा कर्मचारी 3 जुलाई से नवा रायपुर स्थित धरना स्थल में आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन में कई महिलाएं भी शामिल है जो छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों से अपना घर परिवार छोड़कर नवा रायपुर में नियमतीकरण की मांग कर रही है। कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही उनकी मांगों को पूरा करेगी, उनका कहना है कि यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो आगे भी प्रदर्शन जारी रहेगा।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

Facebook



