Today Live News and Updates 14th July 2025: SCO बैठक से पहले भारत-चीन विदेश मंत्रियों की बैठक, सीमा पर शांति और भरोसे पर हुई चर्चा

Today Live News and Updates 14th July 2025: SCO बैठक से पहले भारत-चीन विदेश मंत्रियों की बैठक, सीमा पर शांति और भरोसे पर हुई चर्चा

  •  
  • Publish Date - July 14, 2025 / 09:13 AM IST,
    Updated On - July 14, 2025 / 09:59 PM IST

Today Live News and Updates 14th July 2025 India-China foreign ministers meeting before SCO meeting

Chhattisgarh Assembly Mansoon Session Live News and Updates: बीजिंग : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक की। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा की SCO विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए अपनी यात्रा के दौरान आपसे मिलकर मुझे खुशी हुई। मैं आपके गर्मजोशी भरे स्वागत और आतिथ्य की सराहना करता हूं। मैं चीनी पक्ष को SCO की सफल अध्यक्षता की कामना करता हूं। हम कल बैठक करेंगे और भारत अच्छे परिणाम और निर्णय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। विदेश मंत्री ने आगे कहा की पिछले 9 महीनों में हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में अच्छी प्रगति की है। यह सीमा पर तनाव के समाधान और वहां शांति बनाए रखने की हमारी क्षमता का परिणाम है। यह आपसी रणनीतिक विश्वास और द्विपक्षीय संबंधों के सुचारू विकास का मूल आधार है। अब यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम सीमा से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी ध्यान दें, जिसमें तनाव कम करना भी शामिल है।

 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ कन्नड़ अभिनेत्री सरोजा देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया और लिखा की प्रसिद्ध फिल्मी हस्ती बी. सरोजा देवी जी के निधन से दुखी हूं। उन्हें भारतीय सिनेमा और संस्कृति की एक अनुकरणीय प्रतिमूर्ति के रूप में याद किया जाएगा। उनके विविध अभिनय ने पीढ़ियों पर अमिट छाप छोड़ी है…

 

दिल्ली में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब दो अलग-अलग स्कूलों को बम की धमकी वाले पत्र और ईमेल प्राप्त हुए। यह धमकी चाणक्यपुरी और द्वारका इलाके में स्थित दो स्कूलों को भेजी गई थी। पुलिस के अनुसार, चाणक्यपुरी और द्वारका में मौजूद स्कूलों को यह धमकी डाक और ईमेल के माध्यम से मिली। द्वारका स्थित सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल को सुबह एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें स्कूल परिसर में बम होने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों के साथ सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे। पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही फिर से हुरु हो गई है। कार्यवाही शुरू होते ही पिछली सरकार की योजनाओं पर सियासत शुरू हो गई है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सरकार से कई सवाल पूछे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उठाया सवाल

रायपुर:विपक्ष की नारेबाजी के बीच सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष ने 5 मिनट के लिए कार्रवाई को स्थगित किया।

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह समेत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत समेत सभी दलों के सदस्य सदन में मौजूद है।

Chhattisgarh Assembly Mansoon Session Live News and Updates: रायपुर: बता दें कि, आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा के सत्र की शुरुआत हो रही है। पांच दिवसीय इस सत्र का समापन 18 जुलाई को होगा इस तरह इस सेशन में पांच बैठकें होंगी।

बात करें प्रश्नों का तो सत्र में दोनों ही दल के विधायकों की तरफ से कुल 996 सवाल लगाए गए है। विपक्षी दल के साथ सत्तापक्ष के विधायक भी मंत्रियों से सवाल करेंगे। सत्र के प्रथम दिवस को दिवगंत शख्शियतों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी।

Chhattisgarh Assembly Mansoon Session Live News and Updates: बात करें प्रश्नकाल की तो, प्रश्नकाल में राजस्व, खेल, आबकारी और खनिज विभाग का मुद्दा उठाया जाएगा। इसके अलावा ऊर्जा, उच्च शिक्षा, वन और सिंचाई विभाग का मुद्दा भी सदन में छाया रहेगा। आज सेशन के पहले दिन ध्यानाकर्षण में दो विभागों का मुद्दा उठेगा। इनमें पहला नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ‘रेडी टू ईट’ का मुद्दा और भाजपा विधायक राजेश अग्रवाल एंबुलेंस की कमी का मुद्दा शामिल है।