Home » Chhattisgarh » Today News and LIVE Update 2 September 2024 Pola Festival Celebration in CM House Raipur
Pola Festival Celebration in CM House Raipur
भोपाल
14 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान
5 सितंबर शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव करेंगे सम्मान
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में भोपाल से सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय के राजेन्द्र जसूजा भी शामिल
प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में प्रातः 11 बजे से होगा कार्यक्रम
दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के विधायकों को निर्देश दिया है कि वे अपने इलाकों में जाकर पिछले 4.5 साल में विधानसभा में किए गए कार्यों का, दिल्ली सरकार द्वारा जनता के लिए किए गए कार्यों का 'आपका विधायक आपके द्वार' कार्यक्रम के माध्यम से हिसाब दें... आज जनता इस बात से पीड़ा में है कि आम आदमी पार्टी की सरकार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सबसे ज्यादा परेशान भाजपा की केंद्र सरकार कर रही है, और हर तरफ से काम करने से रोका जा रहा है। फिर भी अरविंद केजरीवाल की सरकार ने काम करना जारी रखा है..."
जम्मू-कश्मीर: PDP में शामिल होने वाले नेताओं पर JKNC के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मैं इस पर बात नहीं करूंगा, विचारधारा बदलती रहती है। चुनाव आ गए हैं, वे चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। जब भी हम चुनाव में उतरे, उन्होंने बहिष्कार का आह्वान किया। अब, वे चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। इसलिए, उनकी विचारधारा में बदलाव आया है। हमारी बात सही साबित हुई। हम 90 के दशक से ही कहते आ रहे हैं कि यहां हालात खराब होंगे, खून-खराबा होगा, लेकिन कुछ नहीं बदलेगा। इसके लिए हमें ताने मारे गए, हमारे साथियों को निशाना बनाया गया। आज, हम सही साबित हुए। हमने कहा था कि हम जो भी हासिल करेंगे, लोकतांत्रिक तरीकों से हासिल करेंगे... वे जिस भी पार्टी में शामिल होंगे, अगर वे अब लोकतंत्र में विश्वास करते हैं, तो यह हमारे लिए सफलता होगी।"
रायपुर: कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "छत्तीसगढ़ में धूम-धाम के साथ पोला का त्योहार मनाया जाता है, आज मेरे ससुराल में भी इसका आयोजन किया गया। पूरे प्रदेश से सभी महिला जनप्रतिनिधि आई हैं, बहुत उत्साह का माहौल है
दिल्ली: कांग्रेस मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर CEC की बैठक के बाद कांग्रेस नेता टी.एस. सिंहदेव ने कहा, "...49 सीटों पर चर्चा हुई, इनमें हुड्डा एक बड़े नेता हैं और वह अपनी पुरानी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं... विनेश फोगट बताएंगी कि वह चुनाव लड़ने को तैयार हैं या नहीं। उनके नाम पर चर्चा नहीं हुई..."
सीएम डॉ मोहन यादव का बयान- भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर संगठन पर्व मना रही है
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम नरेंद्र मोदी को सदस्य बनाया है
यह 10 करोड़ सदस्य बनाने का श्री गणेश है
आज का दृश्य पूरे देश में अमिट छाप छोड़ गया है
देश के हित में भाजपा का विस्तार कर रहे हैं
सदस्यता अभियान जारी रहेगा
बिलासपुर_
ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी
8 ट्रेनें फिर हुई रद्द
जबलपुर रेल मंडल के सतना रेलवे स्टेशन में नॉन इंटरलोकिंग का किया जाना है कार्य
17 से 27 सितम्बर 2024 तक (विभिन्न तिथियो में) ट्रेनों को किया गया है रद्द
रद्द होने वाली गाडियां:-
01. दिनांक 18, 20, 23 एवं 25 सितम्बर, 2024 को रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
02. दिनांक 19, 21, 24 एवं 26 सितम्बर, 2024 को चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
03. दिनांक 19, 22, 24 एवं 26 सितम्बर, 2024 को रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11753 रीवा- इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
04. दिनांक 18, 21, 23 एवं 25 सितम्बर, 2024 को इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11754 इतवारी- रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
05. दिनांक 17, 19, 20, 24, 26 एवं 27 सितम्बर, 2024 को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22174 जबलपुर-चांदा फोर्ड एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
06. दिनांक 17, 19, 20, 24, 26 एवं 27 सितम्बर, 2024 को चांदा फोर्ड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22173 चांदा फोर्ड-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
07. दिनांक 19 सितम्बर, 2024 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20827 संतरागाछी जंक्शन-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
08. दिनांक 18 सितम्बर, 2024 को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20828 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
बिलासपुर_अपडेट
दो मासूमों के मौत का मामला
शासन के राज्य स्तरीय जांच टीम पर भड़का ग्रामीणों और परिजनों का आक्रोश
टीम के गांव पहुंचते ही भड़के ग्रामीण
टीम को ग्रामीणों ने वापस लौटाया
परिजनों ने जांच टीम पर जताई नाराजगी
ग्रामीणों के नाराजगी का विडियो आया सामने
जांच टीम वापस रायपुर हुई रवाना
CHMO ने कहा, टीम की जांच हुई पूरी
जांच प्रतिवेदन के आधार पर होगी आगे कार्रवाई
कोटा के पटैता में दो मासूमों की हुई है मौत
शासन ने 5 सदस्यीय जांच टीम का किया है गठन
जांच करने टीम पहुंची थी पटैता गांव
बिलासपुर_
दो मासूमों के मौत का मामला
शासन के राज्य स्तरीय जांच टीम पर भड़का ग्रामीणों और परिजनों का आक्रोश
टीम के गांव पहुंचते ही भड़के ग्रामीण
टीम को ग्रामीणों ने वापस लौटाया
परिजनों ने जांच टीम पर जताई नाराजगी
ग्रामीणों के नाराजगी का विडियो आया सामने
जांच टीम वापस रायपुर हुई रवाना
कोटा के पटैता में दो मासूमों की हुई है मौत
शासन ने 5 सदस्यीय जांच टीम का किया है गठन
जांच करने टीम पहुंची थी पटैता गांव
दुर्ग- CM विष्णुदेव साय का बयान
बिलासपुर में टीकाकरण के बाद बच्चों के मौत पर कहा
किसी तरह की लापरवाही हुई होगी तो कार्रवाई होगी
कांग्रेस के आरोप पर CM विष्णुदेव साय ने कहा
कांग्रेस को प्रमाण पत्र देने का हक नहीं: CM साय
कांग्रेस की ऐसी दुर्गति हुई की जनता ने उन्हें रिजेक्ट किया
ऐसे लोगों से हमको प्रमाण पत्र लेने की जरुरत नहीं
दुर्ग- CM विष्णुदेव साय का बयान
बिलासपुर में टीकाकरण के बाद बच्चों के मौत पर कहा
किसी तरह की लापरवाही हुई होगी तो कार्रवाई होगी
कांग्रेस के आरोप पर CM विष्णुदेव साय ने कहा
कांग्रेस को प्रमाण पत्र देने का हक नहीं: CM साय
कांग्रेस की ऐसी दुर्गति हुई की जनता ने उन्हें रिजेक्ट किया
ऐसे लोगों से हमको प्रमाण पत्र लेने की जरुरत नहीं
बस्तर के आश्रम में छात्रा की आकस्मिक मौत पर कांग्रेस ने जाँच समिति का किया गठन ,
बस्तर ज़िले के कन्या आश्रम में 5 वीं कक्षा की छात्रा की हुई थी मौत ,
कांग्रेस में 4 सदस्यीय जाँच कमेटी का किया गठन ,
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल को बनाया गया कमेटी का संयोजक ,
चंदन कश्यप , बालेशचंद्र दुबे , उत्तम नाईक समिति में शामिल ,
हटा-
आदिवासी महिला ने जमीन पर बच्चे को दिया जन्म
उपस्वास्थ्य केंद्र के बाहर बच्चे को दिया जन्म
परिजनों के साथ अस्पताल पहुंची थी गर्भवती महिला
उपस्वास्थ्य केंद्र के गेट पर लगा था ताला
कुछ देर बाद जच्चा बच्चा स्वास्थ्य केंद्र में किया भर्ती
मामले पर BMO ने दी जानकारी
उपस्वास्थ्य केंद्र प्रभारी छुट्टी पर हैं
ANM टीकाकरण ड्यूटी पर होने से बन्द था
दिल्ली-
कांग्रेस मुख्यालय में CEC की बैठक
हरियाणा विस चुनाव को लेकर बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बैठक में मौजूद
राहुल गांधी,AICC प्रभारी दीपक बाबरिया भी मौजूद
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कई कांग्रेस नेता बैठक में मौजूद
इंदौर : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर आकर उज्जैन रवाना
विमानतल पर कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का किया जोशीला स्वागत
ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले..मेरा सौभाग्य है कि बाबा महाकाल की सवारी में जाने का अवसर मिल रहा है..बाबा महाकाल की छत्र छाया में प्रदेश और देश आगे बढ़ता रहे..देश में सुख,समृद्धि,प्यार और अमन चैन बना रहे..यही कामना है
भोपाल की सड़कें बनी तालाब, कांग्रेस ने चलाई कागज की नाव
खराब सड़कों को लेकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन
सड़कों पर भरे पानी में चलाई कागज की नाव
नरेला विधानसभा के वार्ड 39,40 और 41में सड़कें उखड़ी पड़ी है
सड़कों में बड़े बड़े गड्डे हो रहे है पानी भर रहा है लेकिन नगर निगम ध्यान नहीं दे रहा
भोपाल
बीजेपी कार्यालय पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और प्रदेश वीडी शर्मा
सदस्यता अभियान को भोपाल कार्यालय से लाइव देखेंगे सीएम, प्रदेश अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री सहित कार्यकर्त्ता
बीजेपी का संगठन महापर्व आज से शुरू
बीजेपी ने देशभर में 10 करोड़ नए सदस्य बनाने का टारगेट रखा..
मेंबरशिप अभियान में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदस्यता लेंगे..
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पीएम मोदी को सदस्यता दिलाएंगे...
जबलपुर- बुलडोजर न्याय पर SC के आदेश पर बोले कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा
SC ने साफ कहा देश में बुलडोजर न्याय नहीं चल सकता
देश में चल सकता है सिर्फ कानून और संविधान का राज
FIR दर्ज होने के बाद किसी का घर तोड़ने का राज्य सरकारों को अधिकार नहीं
BJP सरकारें सस्ती लोकप्रियता के लिए कर रहीं बुलडोजर कार्यवाई
वाड्रफनगर: IBC24 की खबर का असर
शिक्षक की पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फटने का मामला
मामले में शिक्षक को किया गया निलंबित
कलेक्टर ने लिया था मामले का संज्ञान
अन्य दोषियों पर भी जल्द होगी कार्रवाई
बच्चे को बेहतर इलाज के लिये भेजा गया अस्पताल
पण्डरी हायर सेकंडरी स्कूल का मामला
दिल्ली: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला राउज एवेन्यू कोर्ट से बाहर निकले। वे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपना बयान दर्ज़ कराने के लिए कोर्ट पहुंचे थे।
#WATCH दिल्ली: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला राउज एवेन्यू कोर्ट से बाहर निकले। वे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपना बयान दर्ज़ कराने के लिए कोर्ट पहुंचे थे। pic.twitter.com/P1Jh3jeWUy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
बहराइच, उत्तर प्रदेश: गोरखपुर ADG जोन के.एस. प्रताप कुमार ने भेड़िया संदिग्ध क्षेत्र का निरीक्षण किया।
#WATCH बहराइच, उत्तर प्रदेश: गोरखपुर ADG जोन के.एस. प्रताप कुमार ने भेड़िया संदिग्ध क्षेत्र का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/YDq6XjbbMb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
#WATCH पेरिस: पैरालंपिक में प्रीति पाल ने 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतने के बाद कहा, "बहुत खुशी हो रही है कि मैं 2 मेडल लेकर भारत वापस जाऊंगी। हमारे गांव में लोग मेरा इंतजार कर रहे हैं। मुझे लोगों के संदेश मिल रहे हैं। माता-पिता भी बहुत खुश हैं। मैं बहुत भावुक हो गई।" pic.twitter.com/YsWUiuePlk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
जबलपुर- इंदौर अस्पताल कांड पर IBC24 से बोले IMA अध्यक्ष डॉ अविजित विश्नोई
हमें हड़ताल खत्म करने का क्या मिला सिला ?
चिंता सब कर रहे लेकिन क्यों नहीं बदल रहे हालात ?
असंवेदनशील प्रशासन याद रखे उनके घरों में भी हैं बेटियां
देश की बेटियां अपनी वर्कप्लेस पर असुरक्षित ये दुर्भाग्यपूर्ण
ये शर्मनाक है कि सरकार अपनी जगहों पर भी नहीं दे पा रही महिला सुरक्षा
अगर MY अस्पताल की कमेटी ने नहीं की कार्यवाई तो IMA जतायेगा विरोध
हम HC में उठाएंगे इंदौर अस्पताल कांड : IMA
मुरैना: शासकीय हाईस्कूल में असामाजिक तत्वों से छात्राएं परेशान
गांव के बदमाश स्कूल परिसर में छात्राओं पर फेकते है पत्थर
शिकायत के बाद भी बदमाशओं पर नहीं होती कार्रवाई
बदमाशों को लेकर DEO, पुलिस से छात्राओं ने की शिकायत
स्कूल के ही भवन में बैठकर नशीले पदार्थों का करते हैं सेवन
माता बसैया थाने के जींगनी गांव के स्कूल का मामला
#WATCH दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ED की छापेमारी पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "उनके साथ आज ED और पुलिस ने बहुत गलत व्यवहार किया... यह पूरी तरह से गलत है, 2016 का एक फर्जी मामला बनाया गया है। गिरफ्तार करो, जेल में डालो, आम आदमी पार्टी को खत्म करो,… pic.twitter.com/4p0Yrh5N7j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
इंदौर : इंदौर के होटल रेडिसन में विदेशी नागरिक की हुई मौत
अमेरिका के शिकागो से आए विलियम माइकल रेनॉल्ड की हुई मौत
प्रारंभिक तौर पर हार्ट अटैक आने की जताई जा रही संभावना
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
विजय नगर थाना पुलिस मामले की जॉच में जुटी
जबलपुर- 'शाही सवारी' का बाम बदलने की मांग पर बोले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा
उर्दू मुसलमानों की नहीं हिंदुस्तान की भाषा थी
हिन्दू भी बोलते आए हैं उर्दू
पता नहीं नाम बदलने की भाजपाई प्रथा से कब मिलेगी मुक्ति
डिवाइड एन्ड रूल की है BJP की मंशा
लोगों को उत्तेजित कर उन्हें बांटना देशहित में नहीं
नाम से नहीं काम से काम रखना ज़रूरी
देश प्रदेश में बेरोज़गार, महिला सुरक्षा, कुपोषण पर ध्यान देना ज़रूरी
जबलपुर- 'शाही सवारी' शब्द पर आपत्ति का मामला
'शाही सवारी' का नाम बदलने BJP नेता द्वारा CM से की गई मांग पर पलटवार
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया का बयान
जिनकी आइडियोलॉजी सिर्फ भेद की है वो हर चीज़ में निकालते हैं गलती
जिनकी आइडियोलॉजी नफरत की हो उनसे और क्या उम्मीद
ये क्या क्या बदलेंगे, एक दिन ये बदल जाएंगे
समय नाम नहीं मानसिकता बदलने का है
जनप्रतिनिधियों को इंसानियत ज़िंदा रखने पर करना चाहिए फोकस।
जयपुर | सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RSPC) के पूर्व सदस्य रामूराम रायका को SOG ने कोर्ट में पेश किया गया।
#WATCH जयपुर | सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RSPC) के पूर्व सदस्य रामूराम रायका को SOG ने कोर्ट में पेश किया गया। pic.twitter.com/I3MtfDv82S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों का जायजा लिया।
#WATCH आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों का जायजा लिया।
(वीडियो सोर्स- I&PR AP) pic.twitter.com/acSAe6vQph
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, "हम लोग DM ऑफिस जा रहे थे लेकिन हमें रोक दिया गया है... गेट पर रस्सी तक बांध दी गई। यदि ये रस्सी दोषियों के गले में बांध दी गई होती तो अच्छा होता... हमारे लिए रस्सी है लेकिन दोषियों के लिए रस्सी नहीं है... हम लोग न्याय चाहते हैं। अगर न्याय नहीं मिलेगा तो मुख्यमंत्री इस्तीफा दें..."
#WATCH पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, "हम लोग DM ऑफिस जा रहे थे लेकिन हमें रोक दिया गया है... गेट पर रस्सी तक बांध दी गई। यदि ये रस्सी दोषियों के गले में बांध दी गई होती तो अच्छा होता... हमारे लिए रस्सी है लेकिन दोषियों के लिए रस्सी नहीं है... हम लोग न्याय चाहते… pic.twitter.com/vHu5wAS9XD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
चरखी दादरी : प्रवासी मजदूर की हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने बताया, "ये घटना 27 अगस्त को हुई थी। मामले में 7 लोगों को 24 घंटे के अंदर गिरफ़्तार कर लिया था। पूछताछ के बाद एक और व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया है। मामले में शामिल सभी लोगों को गिरफ़्तार किया जाएगा। जांच जारी है।"
#WATCH चरखी दादरी : प्रवासी मजदूर की हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने बताया, "ये घटना 27 अगस्त को हुई थी। मामले में 7 लोगों को 24 घंटे के अंदर गिरफ़्तार कर लिया था। पूछताछ के बाद एक और व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया है। मामले में शामिल सभी लोगों को गिरफ़्तार किया… pic.twitter.com/1WsLq18QHl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
#WATCH पश्चिम बंगाल: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्याकांड के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिलीगुड़ी में विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/Hf9zicjOnj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
भोपाल
आरजीपीवी के घोटाले में शामिल तत्कालीन रजिस्ट्रार के घर रेड
तत्कालीन रजिस्ट्रार आरएस राजपूत के निवास पर ईडी की रेड
19 करोड़ का था घोटाला, ईडी ने मांगे थे मामले के दस्तावेज
बड़े घोटाले के आशंका के चलते ईडी ने की जांच शुरू
आरएस राजपूत के घर से दस्तावेज और साक्ष्य किए एकत्रित
शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा, "आज हमने विधानसभा सचिव को विधायक दल की ओर से हस्ताक्षर करके एक प्रस्ताव दिया है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष का जिस तरह का व्यवहार सदन के अंदर और सदन के बाहर देखने को मिल रहा है वो ठीक नहीं है। वे जैसी टिप्पणियां करते जा रहे हैं वो बर्दाश्त के योग्य नहीं है..."
#WATCH शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा, "आज हमने विधानसभा सचिव को विधायक दल की ओर से हस्ताक्षर करके एक प्रस्ताव दिया है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष का जिस तरह का व्यवहार सदन के अंदर और सदन के बाहर देखने को मिल रहा है वो ठीक नहीं है। वे… https://t.co/LlrbG7VC1v pic.twitter.com/HbuuTQWWBF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
केरल में संघ परिवार की बैठक के बाद बोले सुनील आंबेकर
जातीय जनगणना संवेदनशील मुद्दा: RSS
इसका इस्तेमाल चुनावी उद्देश्यों के लिए नहीं किया जाना चाहिए
समाज की एकता और अखंडता के लिए खतरा है जातिगत जनगणना: RSS
चुनाव प्रचार या चुनावी लाभ के लिए जातिगत जनगणना का इस्तेमाल नहीं हो
कल्याणकारी मकसद के लिए हो जातिगत जनगणना
दलित समुदाय की संख्या जानने के लिए कराई जा सकती है गणना
संगठन के 100 साल पूरे होने पर कार्यक्रम की बनाई योजना
वक्फ बोर्ड से जुड़े संशोधन के मसले पर भी हुई चर्चाः सुनील आंबेकर
यह मुद्दा बहुत बड़ा है, इस पर व्यापक स्तर पर चर्चा की जानी है
वक्फ को लेकर मुस्लिम समाज की ओर से बड़ी संख्या में लोगों की शिकायतें आई हैं
कोलकाता कांड पर भी की गई चर्चा
रेप जैसी घटना रोकने के लिए 5 तरीके से काम हों
Today News and LIVE Update 2 September 2024: रायपुर : विष्णु भईया का घर-आंगन तीजा-पोरा त्यौहार के मौके पर महतारियों से गुलजार रहा। कोई महिला लाख की चूड़ियां बनवा रही थीं, तो कोई मेहंदी लगवा रही थी और टैटू बनवा रही थीं। तीजा-पोरा त्यौहार के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बड़े भैया ने उन्हें बड़े प्यार से अपने घर बुलाया था। रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास उन्हें अपने मायके जैसा लग रहा था। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस मौके पर सपत्नीक पूरे विधि-विधान से शिव-पार्वती की पूजा की और नंदी की पूजा-अर्चना की।
छत्तीसगढ़ में तीजा सुहागिनों के लिए सबसे बड़ा पर्व माना जाता है, जिसमें वे कठिन व्रत कर पति और परिवार की खुशहाली के लिए कामना करती हैं। परम्परा है कि तीजा पर बहनें अपने मायके जाती है और मायके में ही व्रत के सारे नियमों को निभाती हैं। तीजा का यह पर्व पोरा तिहार से शुरू हो जाता है। मायके में निश्चिंत होकर बहनें अपना बचपन जीती हैं और विवाहित होने के बाद तीजा-पोरा तिहार पर मायके पहुंचकर सहेलियों और भाईयों के बीच जीवन का आनंद लेती हैं, ठीक उसी तरह आज मुख्यमंत्री निवास में हजारों की संख्या में पहुंची। मुख्यमंत्री साय की ओर से उन्हें उपहार स्वरूप साड़ी, श्रृंगार सामान व छत्तीसगढ़ी कलेवा भेंट में दी गई।
Today News and LIVE Update 2 September 2024: मुख्यमंत्री निवास में इन माताओं-बहनों के लिए तरह-तरह के पकवान और छत्तीसगढ़ी व्यंजन खाने के लिए परोसे गए तो वहीं माताओं-बहनों के सजने-संवरने की व्यवस्था भी की गई थी। श्रृंगार महिलाओं को खासा पसंद होता है, इसका भी ध्यान बड़े भाई के तौर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रखा और उनकी ओर से प्रदेश की अपनी इन बहनों के लिए लाख की चूड़ियां, मेहंदी, टैटू के साथ ही दीदी हटरी उपलब्ध कराई गई थी। छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार आरू साहू ने इस मौके पर रंगारंग प्रस्तुति दी, जिस पर महिलाएं खुशी से झूम उठी। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल फुगड़ी, कुर्सी दौड़ और रस्सी खींच का भी आयोजन किया गया।
माता और बहनों के लिए मायके में उनके स्वागत के लिए सभी इंतजाम किए गए थे। तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पहुंची हजारों माता-बहनों से प्रदेश के मुखिया भाई की तरह आत्मीय भाव से मिले। प्रदेश के मुखिया को भाई की तरह मिलता देख इन बहनों के चेहरों पर निश्छल मुस्कान खिल आई। माताओं-बहनों की इस खुशी को दुगुना करने का काम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त के रूप में एक-एक हजार रूपए की राशि उनके खातों में अंतरित कर किया।
मुख्यमंत्री निवास में पहली बार अभनपुर से आई इंद्राणी साहू, कुर्रू से आई प्रतिमा वर्मा और दिव्या वर्मा, सेजबहार से आई करुणा बांधे, कोटा की निशा सोनी और कबीर नगर से आई संजना यादव ने बताया कि यहां आकर तीजा पोरा का तिहार मनाने का एक खास अवसर हम सबको मिला है। यहां आकर ऐसा लग रहा है जैसे हम सब अपने मायके आई हुई हैं। यहां की व्यवस्था बहुत सुंदर है। हम सब बहुत खुशकिस्मत हैं कि हम छत्तीसगढ़ राज्य में रहती हैं जहां के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हम सब बहनों का सम्मान किया है।
Today News and LIVE Update 2 September 2024: रायपुर के बोरियाखुर्द और सन्तोषी नगर से मुख्यमंत्री निवास में तीजा-पोरा तिहार मनाने पहुँची दो सहेलियाँ ज्योति राजपूत और ज्योति साहू अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताती हैं, हम आज बहुत उत्साहित हैं। पहली बार मुख्यमंत्री निवास आने का मौका मिला। हम हमारे विष्णु भैया को इस भव्य आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हम महिलाओं के लिए ऐसा सोचा और आमंत्रित किया।
भोपाल
14 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान
5 सितंबर शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव करेंगे सम्मान
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में भोपाल से सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय के राजेन्द्र जसूजा भी शामिल
प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में प्रातः 11 बजे से होगा कार्यक्रम
दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के विधायकों को निर्देश दिया है कि वे अपने इलाकों में जाकर पिछले 4.5 साल में विधानसभा में किए गए कार्यों का, दिल्ली सरकार द्वारा जनता के लिए किए गए कार्यों का 'आपका विधायक आपके द्वार' कार्यक्रम के माध्यम से हिसाब दें... आज जनता इस बात से पीड़ा में है कि आम आदमी पार्टी की सरकार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सबसे ज्यादा परेशान भाजपा की केंद्र सरकार कर रही है, और हर तरफ से काम करने से रोका जा रहा है। फिर भी अरविंद केजरीवाल की सरकार ने काम करना जारी रखा है..."
जम्मू-कश्मीर: PDP में शामिल होने वाले नेताओं पर JKNC के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मैं इस पर बात नहीं करूंगा, विचारधारा बदलती रहती है। चुनाव आ गए हैं, वे चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। जब भी हम चुनाव में उतरे, उन्होंने बहिष्कार का आह्वान किया। अब, वे चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। इसलिए, उनकी विचारधारा में बदलाव आया है। हमारी बात सही साबित हुई। हम 90 के दशक से ही कहते आ रहे हैं कि यहां हालात खराब होंगे, खून-खराबा होगा, लेकिन कुछ नहीं बदलेगा। इसके लिए हमें ताने मारे गए, हमारे साथियों को निशाना बनाया गया। आज, हम सही साबित हुए। हमने कहा था कि हम जो भी हासिल करेंगे, लोकतांत्रिक तरीकों से हासिल करेंगे... वे जिस भी पार्टी में शामिल होंगे, अगर वे अब लोकतंत्र में विश्वास करते हैं, तो यह हमारे लिए सफलता होगी।"
रायपुर: कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "छत्तीसगढ़ में धूम-धाम के साथ पोला का त्योहार मनाया जाता है, आज मेरे ससुराल में भी इसका आयोजन किया गया। पूरे प्रदेश से सभी महिला जनप्रतिनिधि आई हैं, बहुत उत्साह का माहौल है
दिल्ली: कांग्रेस मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर CEC की बैठक के बाद कांग्रेस नेता टी.एस. सिंहदेव ने कहा, "...49 सीटों पर चर्चा हुई, इनमें हुड्डा एक बड़े नेता हैं और वह अपनी पुरानी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं... विनेश फोगट बताएंगी कि वह चुनाव लड़ने को तैयार हैं या नहीं। उनके नाम पर चर्चा नहीं हुई..."
सीएम डॉ मोहन यादव का बयान- भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर संगठन पर्व मना रही है
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम नरेंद्र मोदी को सदस्य बनाया है
यह 10 करोड़ सदस्य बनाने का श्री गणेश है
आज का दृश्य पूरे देश में अमिट छाप छोड़ गया है
देश के हित में भाजपा का विस्तार कर रहे हैं
सदस्यता अभियान जारी रहेगा
बिलासपुर_
ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी
8 ट्रेनें फिर हुई रद्द
जबलपुर रेल मंडल के सतना रेलवे स्टेशन में नॉन इंटरलोकिंग का किया जाना है कार्य
17 से 27 सितम्बर 2024 तक (विभिन्न तिथियो में) ट्रेनों को किया गया है रद्द
रद्द होने वाली गाडियां:-
01. दिनांक 18, 20, 23 एवं 25 सितम्बर, 2024 को रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
02. दिनांक 19, 21, 24 एवं 26 सितम्बर, 2024 को चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
03. दिनांक 19, 22, 24 एवं 26 सितम्बर, 2024 को रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11753 रीवा- इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
04. दिनांक 18, 21, 23 एवं 25 सितम्बर, 2024 को इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11754 इतवारी- रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
05. दिनांक 17, 19, 20, 24, 26 एवं 27 सितम्बर, 2024 को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22174 जबलपुर-चांदा फोर्ड एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
06. दिनांक 17, 19, 20, 24, 26 एवं 27 सितम्बर, 2024 को चांदा फोर्ड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22173 चांदा फोर्ड-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
07. दिनांक 19 सितम्बर, 2024 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20827 संतरागाछी जंक्शन-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
08. दिनांक 18 सितम्बर, 2024 को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20828 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
बिलासपुर_अपडेट
दो मासूमों के मौत का मामला
शासन के राज्य स्तरीय जांच टीम पर भड़का ग्रामीणों और परिजनों का आक्रोश
टीम के गांव पहुंचते ही भड़के ग्रामीण
टीम को ग्रामीणों ने वापस लौटाया
परिजनों ने जांच टीम पर जताई नाराजगी
ग्रामीणों के नाराजगी का विडियो आया सामने
जांच टीम वापस रायपुर हुई रवाना
CHMO ने कहा, टीम की जांच हुई पूरी
जांच प्रतिवेदन के आधार पर होगी आगे कार्रवाई
कोटा के पटैता में दो मासूमों की हुई है मौत
शासन ने 5 सदस्यीय जांच टीम का किया है गठन
जांच करने टीम पहुंची थी पटैता गांव
बिलासपुर_
दो मासूमों के मौत का मामला
शासन के राज्य स्तरीय जांच टीम पर भड़का ग्रामीणों और परिजनों का आक्रोश
टीम के गांव पहुंचते ही भड़के ग्रामीण
टीम को ग्रामीणों ने वापस लौटाया
परिजनों ने जांच टीम पर जताई नाराजगी
ग्रामीणों के नाराजगी का विडियो आया सामने
जांच टीम वापस रायपुर हुई रवाना
कोटा के पटैता में दो मासूमों की हुई है मौत
शासन ने 5 सदस्यीय जांच टीम का किया है गठन
जांच करने टीम पहुंची थी पटैता गांव
दुर्ग- CM विष्णुदेव साय का बयान
बिलासपुर में टीकाकरण के बाद बच्चों के मौत पर कहा
किसी तरह की लापरवाही हुई होगी तो कार्रवाई होगी
कांग्रेस के आरोप पर CM विष्णुदेव साय ने कहा
कांग्रेस को प्रमाण पत्र देने का हक नहीं: CM साय
कांग्रेस की ऐसी दुर्गति हुई की जनता ने उन्हें रिजेक्ट किया
ऐसे लोगों से हमको प्रमाण पत्र लेने की जरुरत नहीं
दुर्ग- CM विष्णुदेव साय का बयान
बिलासपुर में टीकाकरण के बाद बच्चों के मौत पर कहा
किसी तरह की लापरवाही हुई होगी तो कार्रवाई होगी
कांग्रेस के आरोप पर CM विष्णुदेव साय ने कहा
कांग्रेस को प्रमाण पत्र देने का हक नहीं: CM साय
कांग्रेस की ऐसी दुर्गति हुई की जनता ने उन्हें रिजेक्ट किया
ऐसे लोगों से हमको प्रमाण पत्र लेने की जरुरत नहीं
बस्तर के आश्रम में छात्रा की आकस्मिक मौत पर कांग्रेस ने जाँच समिति का किया गठन ,
बस्तर ज़िले के कन्या आश्रम में 5 वीं कक्षा की छात्रा की हुई थी मौत ,
कांग्रेस में 4 सदस्यीय जाँच कमेटी का किया गठन ,
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल को बनाया गया कमेटी का संयोजक ,
चंदन कश्यप , बालेशचंद्र दुबे , उत्तम नाईक समिति में शामिल ,
हटा-
आदिवासी महिला ने जमीन पर बच्चे को दिया जन्म
उपस्वास्थ्य केंद्र के बाहर बच्चे को दिया जन्म
परिजनों के साथ अस्पताल पहुंची थी गर्भवती महिला
उपस्वास्थ्य केंद्र के गेट पर लगा था ताला
कुछ देर बाद जच्चा बच्चा स्वास्थ्य केंद्र में किया भर्ती
मामले पर BMO ने दी जानकारी
उपस्वास्थ्य केंद्र प्रभारी छुट्टी पर हैं
ANM टीकाकरण ड्यूटी पर होने से बन्द था
दिल्ली-
कांग्रेस मुख्यालय में CEC की बैठक
हरियाणा विस चुनाव को लेकर बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बैठक में मौजूद
राहुल गांधी,AICC प्रभारी दीपक बाबरिया भी मौजूद
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कई कांग्रेस नेता बैठक में मौजूद
इंदौर : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर आकर उज्जैन रवाना
विमानतल पर कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का किया जोशीला स्वागत
ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले..मेरा सौभाग्य है कि बाबा महाकाल की सवारी में जाने का अवसर मिल रहा है..बाबा महाकाल की छत्र छाया में प्रदेश और देश आगे बढ़ता रहे..देश में सुख,समृद्धि,प्यार और अमन चैन बना रहे..यही कामना है
भोपाल की सड़कें बनी तालाब, कांग्रेस ने चलाई कागज की नाव
खराब सड़कों को लेकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन
सड़कों पर भरे पानी में चलाई कागज की नाव
नरेला विधानसभा के वार्ड 39,40 और 41में सड़कें उखड़ी पड़ी है
सड़कों में बड़े बड़े गड्डे हो रहे है पानी भर रहा है लेकिन नगर निगम ध्यान नहीं दे रहा
भोपाल
बीजेपी कार्यालय पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और प्रदेश वीडी शर्मा
सदस्यता अभियान को भोपाल कार्यालय से लाइव देखेंगे सीएम, प्रदेश अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री सहित कार्यकर्त्ता
बीजेपी का संगठन महापर्व आज से शुरू
बीजेपी ने देशभर में 10 करोड़ नए सदस्य बनाने का टारगेट रखा..
मेंबरशिप अभियान में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदस्यता लेंगे..
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पीएम मोदी को सदस्यता दिलाएंगे...
जबलपुर- बुलडोजर न्याय पर SC के आदेश पर बोले कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा
SC ने साफ कहा देश में बुलडोजर न्याय नहीं चल सकता
देश में चल सकता है सिर्फ कानून और संविधान का राज
FIR दर्ज होने के बाद किसी का घर तोड़ने का राज्य सरकारों को अधिकार नहीं
BJP सरकारें सस्ती लोकप्रियता के लिए कर रहीं बुलडोजर कार्यवाई
वाड्रफनगर: IBC24 की खबर का असर
शिक्षक की पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फटने का मामला
मामले में शिक्षक को किया गया निलंबित
कलेक्टर ने लिया था मामले का संज्ञान
अन्य दोषियों पर भी जल्द होगी कार्रवाई
बच्चे को बेहतर इलाज के लिये भेजा गया अस्पताल
पण्डरी हायर सेकंडरी स्कूल का मामला
दिल्ली: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला राउज एवेन्यू कोर्ट से बाहर निकले। वे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपना बयान दर्ज़ कराने के लिए कोर्ट पहुंचे थे।
#WATCH दिल्ली: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला राउज एवेन्यू कोर्ट से बाहर निकले। वे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपना बयान दर्ज़ कराने के लिए कोर्ट पहुंचे थे। pic.twitter.com/P1Jh3jeWUy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
बहराइच, उत्तर प्रदेश: गोरखपुर ADG जोन के.एस. प्रताप कुमार ने भेड़िया संदिग्ध क्षेत्र का निरीक्षण किया।
#WATCH बहराइच, उत्तर प्रदेश: गोरखपुर ADG जोन के.एस. प्रताप कुमार ने भेड़िया संदिग्ध क्षेत्र का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/YDq6XjbbMb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
#WATCH पेरिस: पैरालंपिक में प्रीति पाल ने 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतने के बाद कहा, "बहुत खुशी हो रही है कि मैं 2 मेडल लेकर भारत वापस जाऊंगी। हमारे गांव में लोग मेरा इंतजार कर रहे हैं। मुझे लोगों के संदेश मिल रहे हैं। माता-पिता भी बहुत खुश हैं। मैं बहुत भावुक हो गई।" pic.twitter.com/YsWUiuePlk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
जबलपुर- इंदौर अस्पताल कांड पर IBC24 से बोले IMA अध्यक्ष डॉ अविजित विश्नोई
हमें हड़ताल खत्म करने का क्या मिला सिला ?
चिंता सब कर रहे लेकिन क्यों नहीं बदल रहे हालात ?
असंवेदनशील प्रशासन याद रखे उनके घरों में भी हैं बेटियां
देश की बेटियां अपनी वर्कप्लेस पर असुरक्षित ये दुर्भाग्यपूर्ण
ये शर्मनाक है कि सरकार अपनी जगहों पर भी नहीं दे पा रही महिला सुरक्षा
अगर MY अस्पताल की कमेटी ने नहीं की कार्यवाई तो IMA जतायेगा विरोध
हम HC में उठाएंगे इंदौर अस्पताल कांड : IMA
मुरैना: शासकीय हाईस्कूल में असामाजिक तत्वों से छात्राएं परेशान
गांव के बदमाश स्कूल परिसर में छात्राओं पर फेकते है पत्थर
शिकायत के बाद भी बदमाशओं पर नहीं होती कार्रवाई
बदमाशों को लेकर DEO, पुलिस से छात्राओं ने की शिकायत
स्कूल के ही भवन में बैठकर नशीले पदार्थों का करते हैं सेवन
माता बसैया थाने के जींगनी गांव के स्कूल का मामला
#WATCH दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ED की छापेमारी पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "उनके साथ आज ED और पुलिस ने बहुत गलत व्यवहार किया... यह पूरी तरह से गलत है, 2016 का एक फर्जी मामला बनाया गया है। गिरफ्तार करो, जेल में डालो, आम आदमी पार्टी को खत्म करो,… pic.twitter.com/4p0Yrh5N7j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
इंदौर : इंदौर के होटल रेडिसन में विदेशी नागरिक की हुई मौत
अमेरिका के शिकागो से आए विलियम माइकल रेनॉल्ड की हुई मौत
प्रारंभिक तौर पर हार्ट अटैक आने की जताई जा रही संभावना
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
विजय नगर थाना पुलिस मामले की जॉच में जुटी
जबलपुर- 'शाही सवारी' का बाम बदलने की मांग पर बोले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा
उर्दू मुसलमानों की नहीं हिंदुस्तान की भाषा थी
हिन्दू भी बोलते आए हैं उर्दू
पता नहीं नाम बदलने की भाजपाई प्रथा से कब मिलेगी मुक्ति
डिवाइड एन्ड रूल की है BJP की मंशा
लोगों को उत्तेजित कर उन्हें बांटना देशहित में नहीं
नाम से नहीं काम से काम रखना ज़रूरी
देश प्रदेश में बेरोज़गार, महिला सुरक्षा, कुपोषण पर ध्यान देना ज़रूरी
जबलपुर- 'शाही सवारी' शब्द पर आपत्ति का मामला
'शाही सवारी' का नाम बदलने BJP नेता द्वारा CM से की गई मांग पर पलटवार
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया का बयान
जिनकी आइडियोलॉजी सिर्फ भेद की है वो हर चीज़ में निकालते हैं गलती
जिनकी आइडियोलॉजी नफरत की हो उनसे और क्या उम्मीद
ये क्या क्या बदलेंगे, एक दिन ये बदल जाएंगे
समय नाम नहीं मानसिकता बदलने का है
जनप्रतिनिधियों को इंसानियत ज़िंदा रखने पर करना चाहिए फोकस।
जयपुर | सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RSPC) के पूर्व सदस्य रामूराम रायका को SOG ने कोर्ट में पेश किया गया।
#WATCH जयपुर | सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RSPC) के पूर्व सदस्य रामूराम रायका को SOG ने कोर्ट में पेश किया गया। pic.twitter.com/I3MtfDv82S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों का जायजा लिया।
#WATCH आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों का जायजा लिया।
(वीडियो सोर्स- I&PR AP) pic.twitter.com/acSAe6vQph
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, "हम लोग DM ऑफिस जा रहे थे लेकिन हमें रोक दिया गया है... गेट पर रस्सी तक बांध दी गई। यदि ये रस्सी दोषियों के गले में बांध दी गई होती तो अच्छा होता... हमारे लिए रस्सी है लेकिन दोषियों के लिए रस्सी नहीं है... हम लोग न्याय चाहते हैं। अगर न्याय नहीं मिलेगा तो मुख्यमंत्री इस्तीफा दें..."
#WATCH पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, "हम लोग DM ऑफिस जा रहे थे लेकिन हमें रोक दिया गया है... गेट पर रस्सी तक बांध दी गई। यदि ये रस्सी दोषियों के गले में बांध दी गई होती तो अच्छा होता... हमारे लिए रस्सी है लेकिन दोषियों के लिए रस्सी नहीं है... हम लोग न्याय चाहते… pic.twitter.com/vHu5wAS9XD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
चरखी दादरी : प्रवासी मजदूर की हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने बताया, "ये घटना 27 अगस्त को हुई थी। मामले में 7 लोगों को 24 घंटे के अंदर गिरफ़्तार कर लिया था। पूछताछ के बाद एक और व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया है। मामले में शामिल सभी लोगों को गिरफ़्तार किया जाएगा। जांच जारी है।"
#WATCH चरखी दादरी : प्रवासी मजदूर की हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने बताया, "ये घटना 27 अगस्त को हुई थी। मामले में 7 लोगों को 24 घंटे के अंदर गिरफ़्तार कर लिया था। पूछताछ के बाद एक और व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया है। मामले में शामिल सभी लोगों को गिरफ़्तार किया… pic.twitter.com/1WsLq18QHl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
#WATCH पश्चिम बंगाल: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्याकांड के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिलीगुड़ी में विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/Hf9zicjOnj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
भोपाल
आरजीपीवी के घोटाले में शामिल तत्कालीन रजिस्ट्रार के घर रेड
तत्कालीन रजिस्ट्रार आरएस राजपूत के निवास पर ईडी की रेड
19 करोड़ का था घोटाला, ईडी ने मांगे थे मामले के दस्तावेज
बड़े घोटाले के आशंका के चलते ईडी ने की जांच शुरू
आरएस राजपूत के घर से दस्तावेज और साक्ष्य किए एकत्रित
शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा, "आज हमने विधानसभा सचिव को विधायक दल की ओर से हस्ताक्षर करके एक प्रस्ताव दिया है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष का जिस तरह का व्यवहार सदन के अंदर और सदन के बाहर देखने को मिल रहा है वो ठीक नहीं है। वे जैसी टिप्पणियां करते जा रहे हैं वो बर्दाश्त के योग्य नहीं है..."
#WATCH शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा, "आज हमने विधानसभा सचिव को विधायक दल की ओर से हस्ताक्षर करके एक प्रस्ताव दिया है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष का जिस तरह का व्यवहार सदन के अंदर और सदन के बाहर देखने को मिल रहा है वो ठीक नहीं है। वे… https://t.co/LlrbG7VC1v pic.twitter.com/HbuuTQWWBF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
केरल में संघ परिवार की बैठक के बाद बोले सुनील आंबेकर
जातीय जनगणना संवेदनशील मुद्दा: RSS
इसका इस्तेमाल चुनावी उद्देश्यों के लिए नहीं किया जाना चाहिए
समाज की एकता और अखंडता के लिए खतरा है जातिगत जनगणना: RSS
चुनाव प्रचार या चुनावी लाभ के लिए जातिगत जनगणना का इस्तेमाल नहीं हो
कल्याणकारी मकसद के लिए हो जातिगत जनगणना
दलित समुदाय की संख्या जानने के लिए कराई जा सकती है गणना
संगठन के 100 साल पूरे होने पर कार्यक्रम की बनाई योजना
वक्फ बोर्ड से जुड़े संशोधन के मसले पर भी हुई चर्चाः सुनील आंबेकर
यह मुद्दा बहुत बड़ा है, इस पर व्यापक स्तर पर चर्चा की जानी है
वक्फ को लेकर मुस्लिम समाज की ओर से बड़ी संख्या में लोगों की शिकायतें आई हैं
कोलकाता कांड पर भी की गई चर्चा
रेप जैसी घटना रोकने के लिए 5 तरीके से काम हों