Publish Date - November 19, 2025 / 02:32 PM IST,
Updated On - November 19, 2025 / 02:32 PM IST
Train Cancelled/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
रायपुर-छत्तीसगढ़ रेलवे अपडेट
23-24 नवंबर को कई ट्रेनें रद्द
यात्रियों को रहना होगा सतर्क
रायपुर:Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को एक बार फिर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा | रेलवे ने अधोसंरचना विकास के कार्यों को लेकर कई ट्रेनों को रद्द किया है | जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत हथबंद-तिल्दा नेवरा सेक्शन के बीच किमी 785/23-25 पर लेवल क्रॉसिंग संख्या 394 के स्थान पर रोड अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग की सुविधा के लिए रिलीविंग गर्डरों को लॉन्च का कार्य के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा । इस कार्य के लिए दिनांक 20 नवम्बर, 2025 को डाउन लाइन में 03 घंटे 30 मिनट का तथा 22 एवं 23 नवम्बर, 2025 को अप एवं मीडिल लाइन 04.00 घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा ।
Train Cancelled: इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार है-
रद्द होने वाली गाडियां
दिनांक 23 नवम्बर, 2025 को गाडी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।
दिनांक 23 नवम्बर, 2025 को गाडी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।
दिनांक 23 नवम्बर, 2025 को गाडी संख्या 68733 गेवरा रोड -बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।
दिनांक 23 नवम्बर, 2025 को गाडी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवर रोड मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।
दिनांक 23 नवम्बर, 2025 को गाडी संख्या 58203 कोरबा-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी ।
दिनांक 23 नवम्बर, 2025 को गाडी संख्या 58205 रायपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर रद्द रहेगी ।
दिनांक 24 नवम्बर, 2025 को गाडी संख्या 58206 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी ।
दिनांक 24 नवम्बर, 2025 को गाडी संख्या 58202 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।
बीच में समाप्त होने वाली गाड़ी
दिनांक 20 एवं 23 नवम्बर, 2025 को झारसुगुड़ा से चलने वाली 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर को बिलासपुर में ही समाप्त होगी यह गाड़ी बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।
दिनांक 20 एवं 23 नवम्बर, 2025 को 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर गोंदिया के स्थान यह गाड़ी बिलासपुर से ही झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी । इसलिए यह गाड़ी गोंदिया एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी । Train Cancelled