टीएस सिंहदेव ने एकनाथ शिंदे पर कसा तंज, बोले – शायद उनके इंजन में कुछ कमजोरी है…
टीएस सिंहदेव ने एकनाथ शिंदे पर कसा तंज : TS Singhdev taunted Eknath Shinde, said - maybe there is some weakness in his engine..

रायपुर । महाराष्ट्र CM के ट्रिपल इंजन वाले बयान पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने तंज कसते हुए कहा इंजन कमजोर होंगे इसलिए 3 लग रहे हैं। हम तो सहयोगी डिब्बों की तरह मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ में काम कर रहे हैं। वहां शायद इंजन में कुछ कमजोरी है जिसके चलते उन्हें(भाजपा) जरूरत पड़ रही है।
वहीं उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अजित ने कहा कि उनके साथ पार्टी के 53 में से 40 विधायक हैं। यानी एक तिहाई से ज्यादा। उन्होंने NCP छोड़कर शिवसेना-भाजपा से हाथ नहीं मिलाया है, बल्कि NCP के तौर पर ही यह कदम उठाया है। हमने सभी सीनियर नेताओं को भी इसकी जानकारी दे दी है।
अजित पवार के शपथ समारोह में भाग लेने गए तीन नेताओं को शरद पवार ने अपनी पार्टी से निकाल दिया गया। इनमें पार्टी के क्षेत्रीय महासचिव शिवाजी राव गर्जे, अकोला शहर जिलाध्यक्ष विजय देशमुख और मुंबई डिवीजन के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र राणे शामिल हैं।