Viksit Bharat Sankalp Yatra: कल से होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन, शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होंगी आम जनता
Viksit Bharat Sankalp Yatra: कल से होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन, शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होंगी आम जनता
Viksit Bharat Sankalp Yatra
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल यानी 16 दिसंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन होने जा रहा है। बता दें कि 16 दिसंबर से 26 दिसंबर तक आयोजन होंगे। इस आयोजन के माध्यम से आम जनता शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होंगी।
आम जनता को आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना समेत अनेक योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। वहीं, इन योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा।
बता दें कि 11 दिसंबर को पीएम मोदी द्वारा विकसित भारत @2047 पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में जागरूकता फैलाना एवं प्रमुख सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है।

Facebook



