Vinod Tiwari Arrest: छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेस नेता को कोर्ट ने भेजा जेल, जमानत याचिका खारिज… इस राजनीतिक मामले में बड़ा झटका
Vinod Tiwari Arrest: छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेस नेता को कोर्ट ने भेजा जेल, जमानत याचिका खारिज... इस राजनीतिक मामले में बड़ा झटका
Vinod Tiwari Arrest/Image Source: File Image
- दो साल पुराने मामले में कार्रवाई
- विनोद तिवारी को न्यायालय ने जेल भेजा
- कोर्ट ने सुनाया जेल का आदेश
रायपुर : Vinod Tiwari Arrest: शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए प्रबल दावेदार रहे कांग्रेसी नेता विनोद तिवारी को बुधवार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया। तिवारी दो वर्ष पुराने एक राजनीतिक मामले में गैर-जमानती धाराओं के तहत दर्ज प्रकरण में जमानत के लिए रायपुर न्यायालय पहुंचे थे।
कांग्रेस नेता विनोद तिवारी को न्यायालय ने जेल भेजा (Vinod Tiwari Court Hearing)
न्यायालय में सुनवाई के दौरान उनकी जमानत याचिका पर विचार किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दे दिया। बताया जा रहा है कि यह मामला दो साल पहले हुए एक राजनीतिक प्रदर्शन से जुड़ा है, जिसमें कानून व्यवस्था भंग करने और प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना के आरोप लगे थे। इसी प्रकरण में तिवारी के खिलाफ गैर-जमानती धाराएं लागू की गई थीं।
Vinod Tiwari Arrest: बुधवार को अदालत में पेशी के दौरान उन्हें हिरासत में लेकर केंद्रीय जेल रायपुर भेज दिया गया। तिवारी की गिरफ्तारी और जेल भेजे जाने की खबर के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हलचल देखी गई। पार्टी नेताओं ने इसे राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित कार्रवाई बताया है।

Facebook



