CG Politics
CG Politics: रायपुर। देश में अगली सरकार की तस्वीर साफ हो चुकी है। शपथ ग्रहण की तारीख और वक्त तय हो चुका है। तो इधर प्रदेश में जीत-हार पर तकरार भी तेज हो चली है। बीजेपी ने 11 में से 10 सीटों पर जीतकर जश्न मनाया तो कांग्रेस ने 1 सीट बचाकर, समीक्षा की बात कही लेकिन इसी बीच बीजेपी की तरफ से आए एक बयान ने प्रदेश के सियासी गलियारे में नई बहस छेड़ दी है। साय कैबिनेट के जिम्मेदार मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 3 बड़े कांग्रेस प्रत्याशियों की हार के लिए नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत की साजिश कारण रही। सवाल उठा क्या वाकई कांग्रेस के भीतर दिग्गजों को हराने की कोई साजिश हुई है पर उससे भी बड़ा सवाल ये उठा कि क्या बीजेपी, डॉ महंत की साजिश की वजह से 3 सीटें जीती है? इस पर खुलकर डिबेट होगी।
अब इसे 1 सीट ना जीत पाने की कसक कहें या कांग्रेस की करारी हार का साइट इफेक्ट…24 के नतीजे आ चुके हैं, बीजेपी को बंपर जीत मिली पर क्लीन स्वीप में एक सीट की कसर रह गई तो कांग्रेस की 10 सीटों पर हार हुई, बची तो केवल कोरबा सीट जहां से ज्योत्सना मंहत ने, बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे को हराकर शानदार जीत हासिल की। जीत-हार पर रिएक्शन के दौर में साय सरकार में कद्दावर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के तीन उम्मीदवार, भूपेश बघेल, शिव डहरिया और देवेंद्र यादव…डॉ चरणदास महंत की साजिश की वजह से हारे हैं। महंत ने कांग्रेस को निपटाने का काम किया। आरोप को सिरे से खारिज करते हुए पलटवार में डॉ महंत ने कहा कि मैंने किसी को नहीं हराया,ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ी कहावत नहीं समझे, वो अब भी अपनी बात पर कायम हैं कि मोदी के खिलाफ भूपेश मजबूती से लड़ सकते हैं।
CG Politics: जाहिर है इन बयानों से पक्ष-विपक्ष में, जीत-हार की साजिश को लेकर बहस का नया मोर्चा खुल गया है। वैसे, चुनावी दौर में ऐसे आरोप लगना कोई हैरानी की बात नहीं हैं लेकिन महंत को घेरते-घेरते मंत्रीजी और बीजेपी खुद सवालों में घिरी नजर आई। क्योंकि अगर महंत की साजिश की वजह से बीजेपी ने 3 सीटें जीती हैं तो क्या राजनांदगांव, जांजगीर और बिलासपुर इन तीनों सीटों को जीतने में बीजेपी का अपना कोई योगदान नहीं? क्या वहां मोदी की गारंटी, बीजेपी उम्मीदवार की मेहनत मायने नहीं रखती ? क्या बीजेपी अपनी जीत का क्रेडिट कांग्रेस में भीतर चल रही किसी साजिश को देना चाहती है?