Sitaram Adivasi: ‘अधिकारी नहीं देते सम्मान…’, राज्य मंत्री का दर्द छलका! BJP नेता बोले- सरकार की छवि हो रही खराब

Sitaram Adivasi: 'अधिकारी नहीं देते सम्मान...', राज्य मंत्री का दर्द छलका! BJP नेता बोले- सरकार की छवि हो रही खराब

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 05:15 PM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 05:26 PM IST

Sitaram Adivasi/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • श्योपुर में सियासी घमासान
  • राज्यमंत्री दर्जा होने के बाद भी अनदेखी
  • कलेक्टर की कार्यशैली पर भड़के सीताराम

श्योपुर : Sitaram Adivasi:  श्योपुर में भाजपा के पूर्व विधायक एवं राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त सीताराम आदिवासी ने एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों एवं कलेक्टर की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए अपनी उपेक्षा के आरोप दोहराए हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वर्तमान में वे सरकार द्वारा प्रदत्त सहरिया विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष हैं और राज्यमंत्री का दर्जा रखते हैं। इसके बावजूद श्योपुर प्रशासन की बैठकों में उन्हें वह सम्मान और महत्व नहीं दिया जा रहा है, जिसके वे हकदार हैं।

मंत्री का दर्द छलका (Sheopur political news)

Sitaram Adivasi:  इस दौरान सीताराम आदिवासी ने पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत पर भी तीखा जुबानी हमला बोला। उनका आरोप है कि रामनिवास रावत इस समय किसी भी शासकीय या संवैधानिक पद पर नहीं हैं, फिर भी प्रशासनिक अधिकारी उनके इशारों पर खड़े नजर आते हैं और उन्हें विशेष तवज्जो दी जा रही है।

श्योपुर में सियासी घमासान (Sitaram Adivasi statement)

Sitaram Adivasi:  सीताराम आदिवासी ने सवाल उठाया कि जब एक पदविहीन नेता को प्रशासनिक सम्मान और प्राथमिकता मिल रही है, तो फिर सरकार द्वारा अधिकृत राज्यमंत्री दर्जा होने के बावजूद उनकी अनदेखी क्यों की जा रही है। उन्होंने इसे न सिर्फ प्रशासनिक पक्षपात बताया, बल्कि सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला रवैया भी करार दिया।

यह भी पढ़ें

"श्योपुर राजनीतिक विवाद" में सीताराम आदिवासी ने क्या आरोप लगाए हैं?

उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्यमंत्री दर्जा होने के बावजूद श्योपुर प्रशासन उन्हें उचित सम्मान और महत्व नहीं दे रहा है।

"श्योपुर राजनीतिक विवाद" में रामनिवास रावत का नाम क्यों आया है?

सीताराम आदिवासी का कहना है कि पद पर न होने के बावजूद रामनिवास रावत को प्रशासन द्वारा विशेष तवज्जो दी जा रही है।

"श्योपुर राजनीतिक विवाद" से सरकार की छवि पर क्या असर पड़ सकता है?

सीताराम आदिवासी के अनुसार, प्रशासनिक पक्षपात से सरकार की छवि को नुकसान पहुंच सकता है और गलत संदेश जाता है।