CM Bhupesh Baghel big announcement: दोबारा सरकार बनने पर पूरी करेंगे 16 गारंटी, सीएम बघेल ने किया बड़ा ऐलान
CM Bhupesh Baghel big announcement: दोबारा सरकार बनने पर पूरी करेंगे 16 गारंटी, सीएम बघेल ने किया बड़ा ऐलान
Rajasthan Assembly Election
CM Bhupesh Baghel big announcement: रायपुर। प्रदेश में प्रथम चरण के चुनाव को पांच दिन ही रह गए हैं। इसी बीच आज कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए हैं। अभनपुर के हरिहर स्कूल मैदान पर चुनावी सभा का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल, प्रभारी कुमारी सैलजा भी मौजूद हैं। साथ ही अभनपुर, राजिम, आरंग, कुरूद के प्रत्याशी भी मंच पर उपस्थित हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने राजिम माता, राजीव लोचन भगवान, कुलेश्वर महादेव के जयकारे से भाषण की शुरुआत की। सीएम ने कहा, कि 5 साल पहले राहुल जी ने जितने वादा किए थे, वे सारे वादे तो हमने पूरे किए ही साथ ही उससे ज्यादा किया है। 15 साल में रमन ने सबको ठगा है। इनकी बात में कोई भरोसा नहीं है। मोदी ने काला धन, 2 करोड़ नौकरी पर वादा किया। लेकिन, कुछ नहीं किया। मोदी कहते हैं की छग में विकास नहीं दिख रहा है। उन्हें सिर्फ अदानी का विकास समझ में आता है।
Read more: FIR against Elvish Yadav: बुरे फंसे बिग बॉस विजेता… रेव पार्टी में विदेशी लड़कियों और जहरीले सांपों की एंट्री का खुला राज, FIR दर्ज
सीएम ने कहा, कि हमने 16 गारंटी दी है, सरकार दोबारा बनी तो उन्हें भी पूरा करेंगे। 200 यूनिट बिजली फ्री होगी। 42 लाख परिवार को बिजली बिल पटाने की जरूरत नहीं होगी। सड़क दुर्घटना में इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। छग के हर नागरिक की केजी से लेकर पीजी की शिक्षा फ्री होगी। 17.50 लाख आवास बनाकर गरीबी को देंगे। ट्रक, ट्रेक्टर के वाहन टैक्स के 726 करोड़ माफ होगा।

Facebook



