Journalists Gujarat Visit News: छत्तीसगढ़ की 26 महिला पत्रकार गुजरात की यात्रा पर.. IBC24 से रचना नितेश और कोमल धनेसर भी शामिल, जानें क्या है प्रवास का मकसद

Feamale Journalists Gujarat Visit News: इस यात्रा में IBC24 की पत्रकार कोमल धनेसर और रचना नितेश भी शामिल है। उन्होंने बताया कि, कहा कि सरकार का ये अच्छी पहल है। इसके माध्यम से उन्हें गुजरात की प्रशासनिक व्यवस्था को समझने का मौका मिल रहा है।

Journalists Gujarat Visit News: छत्तीसगढ़ की 26 महिला पत्रकार गुजरात की यात्रा पर.. IBC24 से रचना नितेश और कोमल धनेसर भी शामिल, जानें क्या है प्रवास का मकसद

Feamale Journalists Gujarat Visit News || Image- IBC24 News File

Modified Date: January 17, 2026 / 02:35 pm IST
Published Date: January 17, 2026 2:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ की 26 महिला पत्रकार गुजरात अध्ययन यात्रा पर
  • अहमदाबाद विधानसभा और प्रमुख पर्यटन स्थलों का दौरा
  • IBC24 की रचना नितेश और कोमल धनेसर भी शामिल

रायपुर: छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ की 26 महिला पत्रकारों को गुजरात के अध्ययन यात्रा पर भेजा गया है। (Feamale Journalists Gujarat Visit News) यह यात्रा 15 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित की गई है, जिसमें जनसंपर्क विभाग की 6 अधिकारी के साथ पूरे प्रदेश की महिला पत्रकार शामिल हैं।

इन जगहों पर पहुंची महिला पत्रकार

इस यात्रा का प्रथम पड़ाव अहमदाबाद रहा जहां सभी ने गुजरात विधानसभा विसिट किया और वहां की व्यवस्था को समझा। इसके साथ ही अफसरों के साथ महिला पत्रकारों ने सिद्दी सैयद मस्जिद, अडालज बावड़ी, जैन मंदिर, अक्षरधाम मंदिर और विश्व प्रसिद्ध वाटर लेज़र का आनंद भी लिया। इस तरह इस प्रवास का आध्यात्मिक और मनोरंजक अनुभव शानदार रहा।

समझी गुजरात की प्रशासनिक व्यवस्था

इस यात्रा में IBC24 News की पत्रकार कोमल धनेसर और रचना नितेश भी शामिल है। उन्होंने बताया कि, कहा कि सरकार का ये अच्छी पहल है जिसके माध्यम से ना सिर्फ गुजरात की प्रशासनिक व्यवस्था को समझने का मौका मिल रहा है, (Feamale Journalists Gujarat Visit News) बल्कि महिला पत्रकारों को एक-दूसरे को जानने का भी मौका मिल रहा है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown