महिलाओं को हर साल मिलेंगे एक लाख रुपए! डिप्टी CM ने कहा- इस बार भी माताएं-बहनें नहीं मानेगी कांग्रेस की बात

one lakh rupees for women: इस मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय भी इनकी घोषणाएं भाजपा से अधिक थीं। लेकिन माताओं बहनों ने इनकी बात नहीं मानी हैं इस बार भी वे नहीं मानेगी।

महिलाओं को हर साल मिलेंगे एक लाख रुपए! डिप्टी CM ने कहा- इस बार भी माताएं-बहनें नहीं मानेगी कांग्रेस की बात

one lakh rupees for women

Modified Date: March 23, 2024 / 09:25 pm IST
Published Date: March 23, 2024 9:21 pm IST

one lakh rupees for women: रायपुर। कांग्रेस महिलाओं से एक लाख रुपए सालाना देने वाला फॉर्म भराएगी। कांग्रेस ने 1 लाख रुपए सालाना देने की बात कही है। इस मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय भी इनकी घोषणाएं भाजपा से अधिक थीं। लेकिन माताओं बहनों ने इनकी बात नहीं मानी हैं इस बार भी वे नहीं मानेगी। विजय शर्मा ने कहा कि मोदी जी के काम से सबको स्पष्ट है कि देश कैसा चाहिए।

बस्तर लोकसभा के लिए कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं किए इस मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में कन्फ्यूजन की स्थिति है। इनमें से कोई चुनाव नहीं लड़ना चाह रहे हैं। जैसे सचिन पायलट चुनाव नहीं लड़ना चाहते वैसे ही यहां की स्थिति भी है।

read more: छेत्री मंगलवार को खेलेंगे 150वां अंतरराष्ट्रीय मैच, एआईएफएफ करेगा सम्मानित

 ⁠

one lakh rupees for women: वहीं कांग्रेस नेता सुरेंद्र वैष्णव की सुरक्षा की मांग पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि अगर इतनी बड़ी बात है तो जरूर इसकी समीक्षा होगी। सुरेंद्र वैष्णव खुद ऐसा कह रहे हैं तो वह चिंता का विषय हैं, उनके व्यक्तिगत के लिए और छत्तीसगढ़ की राजनीतिक संस्कार के लिए भी चिंता का विषय है ऐसा नहीं होना चाहिए।

वह शक्ति के विनाशक है और हम शक्ति के उपासक हैं : विजय शर्मा

वहीं राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान और बीजेपी के पोस्टर वार पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि हिंदू धर्म में शक्ति शब्द का प्रयोग देवियों के लिए होता है। प्रधानमंत्री ने भी स्पष्ट किया है कि वह शक्ति के विनाशक है और हम शक्ति के उपासक हैं। ये कैसी बातें करते हैं, आश्चर्य होता है और दु:ख भी होता है।

read more: Rani Chatterjee New Sexy Video: मस्तराम की चना जोर गरम वाली राजकली ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, ब्लैक टॉप में दिए किलर पोज

इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज द्वारा उठाए जाने वाले सवाल पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि 20 हजार इलेक्टोरल बॉन्ड जारी हुए। भाजपा के पक्ष में 6 हजार जारी हुए बाकी 14 हजार किसके पक्ष में जारी हुए? हमारे सांसद 303, उनके 240 हैं। उसके बाद भी भाजपा दोषी है। जनता किसका अकाउंट बंद करेगी, यह जल्द पता लग जायेगा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com