Oyo Hotel Raid: OYO होटल से आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए अलग-अलग समुदाय के लड़का-लड़की, पुलिस ने सीज किया होटल
Bulandshahr oyo hotel raid: पुलिस ने होटल के अंदर से अलग-अलग समुदाय के लड़का-लड़की पकड़े हैं। गोरक्षा दल के लोगों ने होटल में गैर धर्म के लड़का-लड़की होने की सूचना दी थी ।
Bulandshahr oyo hotel raid, image source: ibc24
- होटल में गैर धर्म के लड़का-लड़की होने की सूचना
- होटल के अंदर से अलग-अलग समुदाय के लड़का-लड़की पकड़े
- अवैध गतिविधियों की आशंका के आधार पर होटल को सील
रिपोर्ट— त्रिलोक चन्द, बुलंदशहर
बुलंदशहर: Bulandshahr oyo hotel, बुलंदशहर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आयी है। बुलंदशहर में OYO होटल पर पुलिस की छापा मार कार्यवाही हुई है। पुलिस ने होटल के अंदर से अलग-अलग समुदाय के लड़का-लड़की पकड़े हैं। गोरक्षा दल के लोगों ने होटल में गैर धर्म के लड़का-लड़की होने की सूचना दी थी ।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार और पुलिस ने होटल से लड़का-लड़की को पकड़कर होटल सीज कर दिया है। यह थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 34 किनारे का मामला है। शोभित कुमार अत्री सीओ खुर्जा ने कहा कि होटल में युवक युवती के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। मामले में युवक-युवती से पूछताछ जारी है।
अवैध गतिविधियों की आशंका के आधार पर होटल को सील
Bulandshahr oyo hotel, बताया जा रहा है कि तलाशी के दौरान पुलिस ने एक लड़का और लड़की को होटल के अंदर से बरामद किया, जिसके बाद दोनों को थाने ले जाया गया। पुलिस ने होटल प्रबंधन से दस्तावेज और रजिस्टर भी खंगाले। अवैध गतिविधियों की आशंका के आधार पर पुलिस ने होटल को सीज कर दिया है।
घटना को लेकर सीओ खुर्जा शोबित कुमार का कहना है कि होटल में ठहरने वाले लोगों की सही तरीके से आईडी एंट्री न किए जाने और प्रबंधन द्वारा मानकों का पालन न किए जाने की भी जांच की जाएगी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय स्तर पर चर्चा तेज हो गई है। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई कर रही है और होटल संचालक से पूछताछ भी जारी है।
इन्हें भी पढ़ें:
- 8th Pay Commission Impact: वेतन बढ़े या मार्केट? दोनों को खुश करेगा आठवां वेतन आयोग! एक्सपर्ट ने खोला राज
- GAIL Share Price: महारत्न कंपनी के शेयर अचानक 6.5% ढहे! अच्छी खबर के बाद भी आखिर बिकवाली क्यो बढ़ी? एक्सपर्ट्स के संकेत चौंका देंगे!
- Silver Price Today: तूफानी स्पीड से भागी चांदी! महज चार दिन में 13,000 की उड़ान, जानिए 1 तोला आज किस कीमत पर पहुंचा?

Facebook



