CG SIR News: पूर्व विधायक का नहीं भर गया SIR फॉर्म, कांग्रेस ने कहा नेता ही सुरक्षित नहीं तो…, मंत्री श्याम बिहारी ने बताई वजह!

CG SIR News: कांग्रेस के पूर्व विधायक गुलाब कमरो का एसआईआर फॉर्म नहीं भर जाने को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रदेश में चल रहे SIR पर सवाल उठाया है। इसे लेकर फिर से प्रदेश भर में एसआईआर को सियासत गर्म हो गई है।

CG SIR News: पूर्व विधायक का नहीं भर गया SIR फॉर्म, कांग्रेस ने कहा नेता ही सुरक्षित नहीं तो…, मंत्री श्याम बिहारी ने बताई वजह!
Modified Date: November 28, 2025 / 04:55 pm IST
Published Date: November 28, 2025 4:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गुलाब कमरो ने SIR में तकनीकी गड़बड़ी का आरोप लगाया
  • मनेंद्रगढ़ और गांव दोनों जगह रहते हैं गुलाब कमरो : मंत्री श्याम बिहारी
  • संविधान की पुस्तक में ही लिखा है SIR : बीजेपी प्रवक्ता

रायपुर/मनेन्द्रगढ़: CG SIR News, कांग्रेस के पूर्व विधायक गुलाब कमरो का SIR फॉर्म नहीं भर जाने को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रदेश में चल रहे SIR पर सवाल उठाया है। इसे लेकर फिर से प्रदेश भर में एसआईआर को सियासत गर्म हो गई है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने भी यह मुद्दा उठाया था।

दरअसलस, इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पोस्ट किया कि जब पूर्व विधायक गुलाब कमरो का ही नाम उसके ही क्षेत्र की मतदाता सूची से काटा जा रहा है, तो यह सवाल उठना लाजिमी है कि आम नागरिक का नाम मतदाता सूची में कितना सुरक्षित है। यह कोई मामूली तकनीकी गलती नहीं लगती बल्कि मतदाता सूची की प्रक्रिया पर ही गंभीर सवाल खड़ा करती है।

गुलाब कमरो ने SIR में तकनीकी गड़बड़ी का आरोप लगाया

CG SIR News, बता दें कि भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरो का SIR फार्म नहीं भरा गया है। बताया जा रहा है कि आनलाइन प्रक्रिया में गम्भीर त्रुटि सामने आई है। भरतपुर सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने SIR में तकनीकी गड़बड़ी का आरोप लगाया है। कमरो का कहना है कि उनका रायगढ़ जिले में नाम दर्ज हो गया है।जबकि पूर्व विधायक कमरो मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक के साल्ही गांव के मतदाता हैं। उनका आरोप है कि जिला निर्वाचन कार्यालय को जानकारी देने के बाद भी समाधान नहीं हुआ। जिसके बाद उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ से शिकायत की है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने भी यह मुद्दा उठाया था।

 ⁠

मनेंद्रगढ़ और गांव दोनों जगह रहते हैं गुलाब कमरो : मंत्री श्याम बिहारी

CG SIR News , वहीं पूर्व विधायक गुलाब कमरो का नाम काटा जा रहा है कांग्रेस के इस आरोप पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि य संभव ही नहीं की पूर्व विधायक का नाम कट जाए, गुलाब कमरो मनेंद्रगढ़ और गांव दोनों जगह रहते हैं। हो सकता है एक जगह से उनका नाम कट रहा हो? उनके पास कोई एक जगह चुनने का विकल्प है। कांग्रेस केवल विरोध के नाम पर विरोध कर रही है।

पूर्व विधायक गुलाब कमरो का SIR फार्म नहीं भराया है, इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि मतदाता सूची बनाने की एक निर्धारित प्रक्रिया है। अभी प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन होना है, इसमें कई दावा और आपत्तियां होगी।

संविधान की पुस्तक में ही लिखा है SIR

वहीं रायपुर में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विजय शंकर मिश्रा ने इस मामले में कहा है कि कांग्रेस SIR के बारे में न जानती है न पढ़ती है। SIR संविधान की पुस्तक में ही लिखा है। कांग्रेसी नेता रिकॉर्ड में निवासरत नहीं हैं तो नाम नहीं होगा। हो सकता है वो कहीं और के वोटर हों, इसलिए ऐसा है। यह निर्वाचन आयोग का विषय है, SIR सही तरीके से चल रहा है, दावा आपत्ति का समय आएगा। अगर कहीं अनियमितता है, तो विरोध करें, हम भी करेंगे।

इन्हें भी पढ़ें:

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com